खनन विभाग द्वारा दिया गया खनन माफिया को संरक्षण - BHINMAL NEWS
![]() |
Revenue-loss-is-being-incurred-by-the-mining-department |
खनन विभाग द्वारा की जा रही है राजस्व हानि - Revenue loss is being incurred by the mining department
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कारवाई में चार डम्पर तथा दो जेसीबी मौके पर जब्त किये गये थे ।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार निकटवर्ती ग्राम भागल सेफ्टा के पास नदी में हुई संयुक्त कार्यवाही के बाद खनन विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक तरफा सपोर्ट करते हुए खनन माफिया को मात्र 15 लाख का जुर्माना वसूल कर इतिश्री कर ली गई ।
जबकि खनन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार खनन विभाग के कार्मिको को मौके पर खनन किए गए क्षेत्र का माप कर उस क्षेत्र से किए गये संपूर्ण अवैध खनन का आँकलन कर मौक़ा फ़र्द बनानी चाहिए थी । वहाँ किए गए खनन क्षेत्रफल के आधार पर नियमानुसार प्रति टन की गणना पर रॉयल्टी के दस गुना जुर्माना लगाना चाहिए था, जो करोड़ों में बनता हैं । इसके पूर्व की गई संयुक्त कार्यवाही में तीनों विभागों के अधिकारी सम्मिलित थे, परन्तु खनन विभाग के अधिकारियों ने एक तरफा कारवाई करते हुए अन्य विभागों के कर्मियों के हस्ताक्षर नहीं करवा कर अपनी तरफ से कारवाई कर इत्रिश्री कर दी।
इस पूरे मामले में मात्र वाहनो का जुर्माना वसूला गया । अवैध खनन माफ़ियाओ द्वारा नदी के पूरे पेटे को खुदाई कर खोखला कर रखा हैं। इससे उक़्त कार्यवाही में खनन माफिया को खनन विभाग द्वारा कार्यवाही में लिपापोती कर संरक्षण देना साफ़ दृष्टिगत हो रहा हैं।
आम जनता में यह धारणा बनी हुई है कि अगर खनन विभाग की महेरबानी नहीं होती तो यहां कभी का अवैध खनन बंद हो जाता । खनन विभाग ने अन्य विभागों को भी पीछे छोड़ कर अपनी ओर से की गई यह कारवाई सवालों के घेरे में आ गयी है ।
---------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें