मंगलवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत शिविर कृषि मण्डी जालोर में - JALORE NEWS
![]() |
Application-forms-of-those-setting-up-food-units-will-be-filled-in-the-camp |
शिविर में खाद्य इकाई लगाने वालों के आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे - Application forms of those setting up food units will be filled in the camp
जालौर ( 9 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS श्री कान्हड़देव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के सभाकक्ष में 10 दिसम्बर, मंगलवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा।
श्री कान्हड़देव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के सचिव कल्याणसिंह भाटी ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही खाद्य इकाई लगाने वाले व्यक्तियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
शिविर में सचिव कल्याणसिंह भाटी, पीएफएफएमई योजना-एस.पी.एम.यू. टीम सदस्य संदीप सैनी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, राजीविका के अधिकारी तथा योजना के तहत तकनीकी व वित्तीय सहायता प्रदारने के लिए संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का उद्देश्य खाद्य से संबंधित छोटी-छोटी इकाईयों का बढ़ावा देना है जैसे आटा मिल, दाल मिल, प्रोसेसिंग यूनिट, दूध एवं खाद्य पदार्थों से संबंधित इकाईयों के लिए इस योजना में अनुदान दिया जायेगा। इस योजना में नई व पुरानी इकाईयों को स्थापित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 35 प्रतिशत अथवा 10 लाख रूपये तक का अनुदान देय होगा। योजनान्तर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण सहायता का भी प्रावधान है तथा मशीनरी संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पीएमएफएमई योजना में जिला रिसोर्स पर्सन की सहायता से निःशुल्क आवेदन करने व प्रशिक्षण तकनीकी सहायता प्रदान किया जाएगी।
उन्होंने व्यापारियों, किसानों व औद्योगिक संस्थाओं से अपील की हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें