प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत कृषि मण्डी में कार्यशाला का आयोजन - JALORE NEWS
Atal-Jan-Seva-Camp-organized-at-block-level-on-Thursday |
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत कृषि मण्डी में कार्यशाला का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 10 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS श्री कान्हड़देव सोगनरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के किसान भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें मण्डी समिति के सचिव कल्याण सिंह भाटी व पीएमएफएमई योजना-एस.पी.एम.यू. टीम सदस्य संदीप सैनी ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में मण्डी समिति के सचिव कल्याण सिंह भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत सूक्ष्म कृषि प्रसंस्करण इकाई उन्नयन के लिए नवीन उद्योग की स्थापना या पुराने उद्योग का विस्तार करने पर प्रोजेक्ट लागत की 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान के रूप में दिये जाने का प्रावधान है।
पीएफएफएमई योजना-एस.पी.एम.यू. टीम के सदस्य संदीप सैनी ने व्यापारियों, उद्यमियों व किसानों को योजना की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत विभिन्न सूक्ष्म उद्योग जैसे-ब्रेड, बिस्किट, चिप्स, ज्यूस, केक, टमाटर सॉस, अचार, पापड़, कुरकुरे, साबुदाना, पनीर, बटर, खोया/मावा, मसाला, तिलहन उत्पादन एवं आईसक्रीम सहित विभिन्न तरह के खाद्य उद्योग लगाए जा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन के लिए तकनीकी सहायता एवं बैंक ऋण स्वीकृत करवाने के लिए जिला रिसोर्स पर्सन की सहायता ली जा सकती है।
इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अरूण अग्रवाल, कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना के डॉ. पवन कुमार पारीक, आरएमजीबी बैंक के विजेन्द्र चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया के रमेश माली, आईसीआईसीआई बैंक के पृथ्वीसिंह, मण्डी समिति रानीवाड़ा के खुशाला कलावंत, मण्डी समिति भीनमाल के हिरालाल त्रिवेदी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जवानाराम, मगनाराम माली, भूराराम मीणा, मोहनलाल व दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन -Atal Jan Seva Camp organized at block level on Thursday
आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं का किया जायेगा समयबद्ध निस्तारण राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी एवं संवेदनशील सुशासन के लिए आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं के त्वरित गति से समाधान के लिए 12 दिसम्बर, गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4.30 बजे तक अथवा जनसुनवाई पूर्ण होने तक ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा केन्द्र में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर गुरूवार को आयोजित होने वाले शिविर में आमजन की परिवेदनाओं व समसयाओं का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें