बागोड़ा को मिली मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 108 एंबुलेंस की सौगात, मिल सकेंगी ये सुविधा - JALORE NEWS
Bagoda-received-the-gift-of-108-ambulances-under-the-Chief-Minister-s-Ayushman-Scheme |
बागोड़ा को मिली मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 108 एंबुलेंस की सौगात, मिल सकेंगी ये सुविधा - JALORE NEWS
बागोड़ा ( 23 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अत्याधुनिक संसाधनों और सुविधाओं से पूर्ण मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 108 एम्बुलेंस की सौगात मिली है.
इसका लोकार्पण भाजपा नेता पुखराज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मरीजों की सेवा के लिए समर्पित की. वहीं राज्य सरकार ने बागोडा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार करते हुए नई बेसिक लाइफ सिस्टम वाली एंबुलेंस 108 की सौगात दीं है गौरतलब है कि बागोडा में 108 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं होने से मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 10 दिसंबर को खबर प्रकाशित कर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान आकर्षित करवाया था जिसको लेकर विभाग ने बागोडा को 108 को आज सौगात दे दी बता दें कि इस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित यह एंबुलेंस क्रिटिकल मरीजों के लिए अत्याधिक सहायक सिद्ध होगी.
यह क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. BCMO डॉ विकास जांगिड़ ने एंबुलेंस की जानकारी देते हुए बताया कि यह एम्बुलेंस ऑक्सीजन, प्लस आक्सिमिटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित एम्बुलेंस है. किसी भी क्रिटिकल परिस्थिति में मरीज को हॉस्पिटल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एंबुलेंस बहुत ज्यादा सहायक सिद्ध होगा. आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस के मिलने से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को हॉस्पिटल जल्दी लाया जा सकेगा. अब जैसे रोड एक्सीडेंट, प्रसव सुविधा एवं स्वास्थ्य खराब होने पर 108 फ्री टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इस एंबुलेंस की सेवा ली जा सकेगी. वही, अब स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
इस मौके पर विकास अधिकारी अंकित कुमार, ईएमटी किशोर कुमार, पाईलोट कृष्ण पालीवाल,ईमई शाहरुख खान, पिएम जयदीप गुप्ता, 104 पाइलोट पारसाराम, ईमटी पप्पू सोलंकी,सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह, उपसरपंच विक्रम जैन, मोड़ सिंह, देवीसिंह समेत कई जने मौजूद थे ।
--------------------------------------------
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल हुए - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/SUKcZMxC-qg?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें