भामाशहो ने वितरण किये स्वेटर - JALORE NEWS
![]() |
Bhamasho-distributed-sweaters |
भामाशहो ने वितरण किये स्वेटर - JALORE NEWS
जालोर ( 23 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS शहर के सूरज पोल के बाहर स्थित बापू बाल विघा मंदिर स्कूल में आज हिन्दू युवा संगठन संस्था के प्ररेणा से भामाशह परिवार की और से स्कूली विद्यार्थियों को उनी स्वेटर वितरण किया गया।
अधिक शर्दी में भामाशाह परिवार हमेश सरकारी स्कूलों में बच्चो को स्वेटर भेंट करते आ रहे है इसी क्रम में आज संस्था की प्रेरणा से नगर परिषद द्वारा संचालित बापू बाल विधा मंदिर में छोटे छोटे बालको को उनी स्वेटर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोंलकी की अध्यक्षता में स्वेटर वितरण किया गया। स्वेटर पा कर बच्चें फूले नहीं समा रहे थे उनके चहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी।
कार्यक्रम में एडवोकेट सुरेश सोंलकी ने बच्चों को सर्दी के मौसम में गर्म कपडे पहन कर स्कूल आने एवं मन लगाकर पढाई करने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में एडवोकेट योगेश दवे ने ही कहा कि भामाशहों द्वारा ऐसे बच्चो को सहायता करनी चाहिये जो अन्य सुख सुविधा से वंचित हो। ज्ञात रहे की बापू बाल विधा मंदिर स्कूल में आस पास की कच्ची बस्ती के बच्चे ही अधिकतर पढने आते है।
संस्था हमेषा ऐसे भामाशहो को प्रेरणा प्रदान कर उनको समाज के हित में सहयोग कर समाजसेवा करने की प्ररेणा प्रदान करता आ रहा है। संस्था की प्ररेणा से अन्य भामाशहो द्वारा भी सहयोग करने का आष्वासन दिया गया है।
कार्यक्रम में संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार नगर अध्यक्ष एडवोकेट हेमेन्द्रसिंह बगेडिया एडवोकेट योगेश दवे दिनेश बारोट राजु भाई अर्चना पंडत विमला माली रीना गर्ग अनीता प्रजापत अध्यापिका उपस्थित थे।
--------------------------------------------
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल हुए - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/SUKcZMxC-qg?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें