भारत विकास परिषद शाखा आहोर स्नेह मिलन समारोह , परिषद की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर किया मंथन - JALORE NEWS
Bharat-Vikas-Parishad-branch-Ahor-love-meeting-ceremony |
भारत विकास परिषद शाखा आहोर स्नेह मिलन समारोह , परिषद की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर किया मंथन - JALORE NEWS
पत्रकार अमृत सिंह रावणा -राजपूत आहोर
आहोर ( 27 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS आहोर भारत विकास परिषद आहोर शाखा की कार्यकारिणी एवं सदस्यों का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें समाजसेवा और सांस्कृतिक उत्थान के क्षेत्र में परिषद की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए और परिषद द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। परिषद के शाखा अध्यक्ष सीए धर्मेश सुथार ने बीते वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि उल्लेखनीय सेवा कार्यों में वृक्षारोपण, नेत्र जांच शिविर, भारत को जानो प्रतियोगिता, सरकारी दवाखाने में रोगियों को फल वितरण एवं विवेकानंद पार्क के रखरखाव जैसे कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
जिसमें गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन, केरियर गाइडेंस टॉक, एंबूलेंस सेवा का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करना और परिषद की सदस्य संया बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।
इन सभी योजनाओं का उद्धेश्य परिषद को और अधिक सशक्त बनाना और समाज के सभी वर्गों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना है। कार्यक्रम का संचालन सचिव बिशनसिंह सोलंकी ने किया और लोकतंत्र सैनानी बंशीसिंह चौहान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
परिषद के सदस्यों ने अपने पांच सिद्धांतों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस दौरान अनिल सैनी, दिलीपराज, डॉ.उत्तमसिंह राजपुरोहित, नरेश कुमार, प्रकाश मुथा, रमेश सोनी, वासु तिवारी समेत सदस्यों ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
-----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें