गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए भारती कंवर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र JALORE NEWS
![]() |
Bharti-Kanwar-wrote-a-letter-to-the-Chief-Minister-for-the-disclosure-of-Ganpat-Singh-murder-case |
गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए भारती कंवर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र JALORE NEWS
जालौर ( 21 दिसंबर 2024 ) गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए पत्नी भारती कंवर ने मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत ने बताया कि गणपतसिंह कि पत्नी भारती कंवर ने मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र मे लिखा कि मुख्यमन्त्री जी मै आपको बताना चाहती हुॅ कि मेरे पति गणपतसिंह माण्डोली का हत्याकांड हुए लगभग 4 माह होने के बाद भी आपकी पुलिस हत्यारो का पर्दाफाश करने मे नाकाम साबित हो रही है। हमारी समाज ने इस हत्याकांड का खुलासा करवाने के लिए पुलिस अधिकारियो विधायक,मंत्रियो आदी को सैकड़ो ज्ञापन दे चुके है
लेकिन फिर भी उनका कोई प्रभाव नही पडा क्योंकि पुलिस के हाथ आज भी खाली है इसलिए पुलिस नकारा साबित हो रही है मुख्यमंत्री जी एक अबला स्त्री आपके के सामने मेरे पति गणपतसिंह के हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारो का पता लगाने कि गुहार लगा रही हुॅ। अगर मेरे पति गणपतसिंह के हत्याकांड का खुलासा करने मे आपकी पुलिस नाकाम साबित हो रही है तो आप इस हत्याकांड कि सीबिआई जांच कि केन्द्र सरकार को सिफारिश करावे ताकी मेरे पति गणपतसिंह के हत्यारो का पर्दाफाश हो सके आगे गणपतसिंह कि पत्नी भारती कंवर ने जोर देकर कहां कि मुख्यमन्त्री जी किसी स्त्री के पति का मडर हो जाऐ ओर मडर करने वाले हत्यारो का पता भी नही चले उस स्त्री कि क्या दशा होगी जिसको मै शब्दो मे व्यक्त नही कर सकती हुॅ लेकिन मुख्यमन्त्री जी आप भी किसी महिला के पति है
अतःकिसी मडर हुए पत्नी कि दर्द भरी दास्तान को समझ सकते हो एवंम मेरे पति गणपतसिंह के हत्याकांड का खुलासा नही होने से जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग प्रशासन व सरकार के प्रति भारी नाराज़गी है 36 कौम के लोगो ने जालोर मे कलेक्ट्रेट के सामने 15 दिनो तक लगातार धरने के बाद जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक मंत्री महोदय के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया लेकिन फिर भी आज दिन तक कोई कार्रवाई नही हुई है मेरे पति गणपतसिंह दिनांक 27/08/2024 को रात 8 बजे अपनी किराणे कि दुकान से 10 मिनट मे वापस आने का बोल कर गऐ जो वापस नही आऐ और सुबह दिनांक 28/08/2024 को निर्मम व नृशंश हत्या कर मांडोली सिंकवाडा रास्ते पर उनकी लाश मिली लेकिन 4 माह गुजरने के बाद भी हत्या का खुलासा नहीं होने व पुलिस प्रशासन द्वारा सिर्फ़ आश्वासन ही दिया जा रहा है पुलिस के ढुलमुल रवेये के कारण हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यार आज दिन तक खुली हवा मे घुम रहे है
इससे क्षैत्र कि जनता मे पुलिस के प्रति भारी नाराजगी व आक्रोशित है लोगो ने पुलिस पर का खुलासा करने के लिए 36 कुम्मो के लोग आपेश्वर मंदिर मे ईक्कटठे होकर एक सभा मे रणनीति बनाकर कर रामसीन थाने का घेराव किया था उस समय पुलिस ने खुलासे के लिए 10 दिनो का समय मांगा था लेकिन 10 दिनो का समय समाप्त होने के बाद भी पुलिस कोई खुलासा नही कर सकी रामसीन पुलिस उसके बाद जालोर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गणपतसिंह कि हत्याकांड का खुलासा जल्द-से-जल्द करने के लिए 7 दिन कि डेड लाईन दी गई थी लेकिन फिर भी 7 दिनो मे खुलासा नही हुआ
अतः दिनांक 15.10.2024 से 29 /10/2024 तक जिला कलेक्ट्रेट के सामने क्रमिक धरना प्रदर्शन किया लेकिन मंत्री जी आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया लेकिन 4 माह के बाद भी मेरे पति गणपतसिंह के हत्यारे पुलिस कि पकड से बहार है अतः मुख्यमंत्री जी आप से यह अबला स्त्री हाथ जोडकर गुहार लगा रही है
आप मेरे पति गणपतसिंह हत्याकांड जल्द से जल्द खुलासे के लिए केंद्र सरकार को सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करावे।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें