मेले से आपसी भाईचारा बढ़ता है : अधिशाषी अभियंता - BHINMAL NEWS
![]() |
Traders-win-the-hearts-of-the-people-in-the-fair-Bhandari |
मेला में व्यापारी जनता का दिल जीत लेते हैं : भंडारी - Traders win the hearts of the people in the fair: Bhandari
भीनमाल ( 21 दिसंबर,2024 ) BHINMAL NEWS राजस्थानी संस्कृति का सूचक मेगा ट्रेड फेयर मेले से आपसी भाईचारा बढ़ता है तथा लोगों में प्रेम भावना के तहत एक दूसरे को सहयोग करने की प्रवृत्ति का विकास होता है ।
स्थानीय तलबी रोड़ स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित राजस्थान ट्रेड मेगा फेयर मेेले के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता जोधपुर डिस्काॅम भरत देवड़ा अपना उदबोधन दे रहे थे।
देवड़ा ने मेला आयोजकों से मेले में सुरक्षा के लिए सी.सी. केमरे लगाने का सुझाव दिया साथ ही उन्होंने कहा कि आग जैसी किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए । उन्होनें मेले को जनता की आवश्यकता बताते हुए कहा कि मेले से जनता का मनोरंजन होता है तथा यहां पर किफायती दर में अलग-अलग घरेलु उपयोगी सामग्री भी उपलब्ध होती है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेले में दूर-दराज से आये व्यापारी जरूर अपने रोजगार के लिए आते है परन्तु वे कम मुनाफे में सामग्री देकर जनता के साथ सौहाद्रपूर्ण व्यवहार से जनता का दिल जीत लेते है। भंडारी ने मेले आयोजक की प्रंशसा करते हुए कहा कि मेला लगाना सराहनीय है परन्तु इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी कठिन है। उन्होंने प्रशासन की ओर से दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि संदीप देसाई, जयन्तीलाल घांची, लक्ष्मण भजवाड, एडवोकेट हेमलता जैन ने कहा कि मेले में नागरिकों को मनोरंजन के साथ-साथ किफायती दरों पर कई प्रकार की सामग्री उपलब्ध होगी।
मेला आयोजक राजेश नागर ने प्रशासन तथा नगर पालिका के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि भीनमाल के लिए ये मेला वरदान साबित होगा । समारोह का सफल संचालन करते हुए मीठालाल जांगिड ने अपनी ओजस्वी वाणी से समारोह में चार चांद लगा दिये। उन्होने मेले की उपयोगिता की भी जानकारी दी। इससे पूर्व अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर तथा गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर प्रकाश नागर, राजू भाई, कैलाशनाथ, राजकुमार राठौड़, लाखन भेलपुडी, बंटी किचन वेयर, निरज रेडीमेड, राशिद, मोहन, सुभाष, रामलाल, सहदेव सहित कई संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें