केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के जन्मदिन पर कम्बल वितरण किये मरीजो को - SIROHI NEWS
![]() |
Blankets-distributed-to-patients-on-the-birthday-of-Cabinet-Minister-Avinash-Gehlot |
केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के जन्मदिन पर कम्बल वितरण किये मरीजो को - SIROHI NEWS
सिरोही / कालन्द्री ( 9 दिसंबर 2024 ) न्याय सामाजिक अधिकारीता विभाग सिरोही के तत्वाधान में न्या. सा.अ. वि.सिरोही अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित के मार्ग दर्शन में ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्थान के सहयोग से नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में लाभार्थियो को न्याय सामाजिक अधिकारिता मंत्री,केबिनेट मंत्री (राजस्थान सरकार) अविनाश गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर ऊनि कम्बल वितरण किये गए। और संस्था संचालक रामेश्वर लाल विश्नोई ने हवन पूजन करके कार्मिकों के साथ ईश्वर से प्राथना करके गुरु जम्भेसर की कृपा सदा बनी रहे और लंबी उम्र की कामना की गई।
इस मौके पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारण, स्वास्थ्य कर्मचारी कर्णीदान चारण,मोतीलाल,प्रभाराम घांची,नटवर सिंह,परमेश्वर, विष्णु,के साथ संस्था के कर्मचारियों व लाभार्थियो के साथ मंत्री का जन्मदिन मनाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें