Sanchore news
समर्पण सेवा संस्थान सांचौर द्वारा मनाया गेहलोत का जन्मदिन - SANCHORE NEWS
![]() |
Gehlot-s-birthday-celebrated-by-Samarpan-Seva-Sansthan-Sanchore |
समर्पण सेवा संस्थान सांचौर द्वारा मनाया गेहलोत का जन्मदिन - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 9 दिसंबर 2024 ) SANCHORE NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार आदरणीय श्रीमान अविनाश जी गेहलोत साहब के जन्मदिन के अवसर पर समर्पण सेवा संस्थान सांचौर द्वारा राजकीय चिकित्सालय परिसर में हास्पीटल में भर्ती मरीजों को फल व बिस्किट वितरण करके समर्पण सेवा संस्थान सांचौर द्वारा बड़े ही सादगी के साथ में मनाया गया।
समर्पण सेवा संस्थान सांचौर गायों को हरा चारा व गुड़ भी संस्था द्वारा खिलाया गया।
इस अवसर पर समर्पण सेवा संस्थान सांचौर की सचिव जोशना कुमारी, उर्मिला दर्जी, निरमा कुमारी, भावना कुमारी ,विरमाराम, सविता देवी,रमकु कुमारी,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Sanchore news
एक टिप्पणी भेजें