मुख्य संचेतक गर्ग का स्वागत एवं अभिनन्दन किया नागरिक बैंक प्रशासन द्वारा - JALORE NEWS
![]() |
Chief-Whip-Garg-was-welcomed-and-felicitated-by-Citizen-Bank-administration |
मुख्य संचेतक गर्ग का स्वागत एवं अभिनन्दन किया नागरिक बैंक प्रशासन द्वारा - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर नागरिक सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के आगमन पर बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर द्वारा गर्ग का भाव भीना स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट ने बताया कि मंत्री गर्ग ने बैंक संचालक मंडल व स्टाफ द्वारा बैंक की व्यवसाय वृद्धि हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान किये जाने हेतु हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
एक सादे समारोह में बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर जो कि राजस्थान अर्बन बैंक्स फेडरेशन के भी अध्यक्ष हैं, उन्होंने राजस्थान में अर्बन बैंकों की समस्याओं पर मंत्री से विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें अर्बन बैंकों को सहकारी भर्ती मंडल के दायरे से मुक्त कर पूर्ववत सीधी भर्ती का अधिकार देने, सहकारी बैंकों के उपनियमों में संशोधन हेतु नियमों में जटिलताओं का निवारण करने व सहायक कर्मचारी पदों की 50 प्रतिशत संख्या पर नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय समाहित है । मंत्री गर्ग ने कर्मचारियों की भर्ती के मुद्दे पर फेडरेशन अध्यक्ष पाराशर को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
इस अवसर पर पुखराज पुरोहित, नारायणलाल भट्ट, दलपतराज बोहरा, उदयसिंह दादाल सहित बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें