धानसा में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर रविवार को - BHINMAL NEWS
![]() |
Huge-free-eye-camp-in-Dhansa-on-Sunday |
धानसा में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर रविवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम धानसा के पटियात परिवार एवं जिला अन्धता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धानसा में रविवार को 9 से 2 बजे तक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।
शिविर आयोजक सोहनराज वच्छराज पटियात ने बताया कि निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धानसा में होगा। वही नेत्र मरीजों के ऑपरेशन आदिनाथ फतैह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालोर में किए जायेंगे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बैंगलोर की प्रतिष्ठित संस्था दृष्टि के चैयरमैन एवं कर्नाटक सरकार के राज्योत्सव पुरस्कार एवं सेवा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित डॉ. नरपत सोलंकी एवं अनुभवी चिकित्सकों के नेतृत्व में आयोजित शिविर में जरूरतमन्दों की निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा की जायेगी एवं चश्मे व दवाईयाँ भी निःशुल्क दी जायेगी ।
विक्रमसिंह राठौड़ धानसा ने बताया कि भामाशाह सोहनराज वच्छराज पटियात परिवार द्वारा पिछले लगभग 25 वर्षों से प्रतिवर्ष निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जो कि एक महान पुण्य का कार्य है।
इस शिविर में नेत्र जाँच करवाने के लिए पंजीयन करवाना अनिवार्य है। पंजीयन करवाने के लिए 9448233592 या 9694635095 पर सम्पर्क कर सकते है।
----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें