कांग्रेस ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में निकाला सम्मान मार्च, सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Congress-took-out-a-respect-march-in-honour-of-Baba-Saheb-Dr-Bhimrao-Ambedkar-and-submitted-a-memorandum |
कांग्रेस ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में निकाला सम्मान मार्च, सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 24 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह 11.00 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से डॉ भीमरावअंबेडकर के सम्मान में "सम्मान मार्च" निकाल राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
रैली अंबेडकर सभा स्थल हरिदेव जोशी सर्किल से रवाना हुई जहा कांग्रेसियों ने पहले डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए हाथ में तिरंगा लिए कांग्रेसी कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचे वहाँ पहुँचकर समस्त कांग्रेसजन ने भाजपा सरकार एवम अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया उसके पश्चात जिला कलेक्टर जालोर को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह इस्तीफा दो, अंबेडकर का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए।
इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व अध्यक्ष जन अभियोग निराकरण समिति पुखराज पाराशर ने कहा कि बीजेपी हमेशा मुद्दे को भटकाने का काम करती है जिस प्रकार से गृह मंत्री जैसे पद को सुशोभित करने वाले ऐसी बात करते हैं तो यह निंदा के लायक है और डॉ आंबेडकर पर गृह मंत्री के इस बयान से देश में उबाल उबाल आया है और लोगों में भाजपा सरकार और गृह मंत्री के खिलाफ नाराजगी है और अमित शाह को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
पुखराज पाराशर ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा से ही जनाधार रहा है उन्होंने कहा कि संसद में अडानी जैसे मुद्दे पर बहस को टालने के लिए बीजेपी ध्यान भटकाती है ताकि इन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस इन सबसे डरने वाले नहीं है और आमजन की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जन अभियोग निराकरण समिति पुखराज पाराशर,जिला सह प्रभारी हरीश परिहार, जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी,आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जालोर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल,प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित,वरिष्ठ कांग्रेसी सवाराम पटेल,उम सिंह राठौड़,जुल्फिकार अली,जिला प्रवक्ता
योगेंद्र सिंह कुम्पावत,जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह चम्पावत, भाद्राजून ब्लॉक अध्यक्ष गलबराम मीणा, नगराध्यक्ष मुमताज अली,शैतान सिंह धनानी,ममता जैन,बसंत सुथार,लक्ष्मण सिंह सांखला,आम सिंह परिहार, युवा जिलाध्यक्ष दीपक थांवला, सेवादल जिलाध्यक्ष भेरूपाल सिंह,रमेश सोलंकी,ईशराराम विश्नोई,कैलाश शर्मा, सुरेंद्र दवे, मदनलाल दहिया,चतराराम सुथार, जवानाराम परिहार,ओबीसी जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल,देवाराम सांखला,इंदु परिहार गहलोत,पुखराज विश्नोई,पीर सिंह मालपुरा,लाल सिंह राजपुरोहित, पन्ने सिंह पोषाणा,गोपाल देवासी,भरत आलसन,रामाराम चौधरी,खुशाल सिंह राजपुरोहित,किसनाराम चौधरी, बस्तीमल चौहान, अमृत प्रजापत,
खसराम मेघवाल,लक्ष्मीकांत दवे, सुरेश मेघवाल,मिश्रीमल गहलोत,भरत सुथार,महेन्द्र सोनगरा,श्रवण ढाका,नरपत सिंह देवड़ा,कमल सिंह बालावत,गीता श्री,अफरोज बानो, जुबैदा नागोरी,शीला चौधरी,गोविंद परमार,सोनाराम मेघवाल, वगताराम परमार,मांगीलाल गर्ग,कृष्ण कुमार वनिका,कानाराम सिंघल,फूसाराम माली,पुखराज माली,उम्मेद सिंह चारण,कपूराराम परिहारओमप्रकाश चौधरी,पृथ्वी सिंह भाटी,इकबाल खान,वाहिद मेहर,इरफान खान,हीरालाल राजपुरोहित, सुरेश थांवला,संभेलाराम माली,जगदीश सरगरा,सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें