कहानी लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Organized-a-story-writing-competition |
कहानी लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा देश भर में कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।
जिसका उद्वेश्य देश भर के होनहार कहानीकारो को खोज उन्हें आगे बढ़ाना है । इसी श्रृंखला में अखिल भारतीय साहित्य परिषद जालोर इकाई द्वारा विद्या भारती स्कूल व शांतिनाथ बी. एड. कॉलेज में कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष परमानंद भट्ट के दिशा निर्देश में आयोजित की गई ।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला महामंत्री एडवोकेट कुलदीप खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । उन्होंने अपनी कल्पना शक्ति व सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया ।विद्या भारती स्कूल में 62 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । वहीं शांतिनाथ बी. एड. कॉलेज में आयोजित प्रतिभागियों की संख्या 47 थी । यह प्रतियोगिता हिंदी व्याख्याता हनीफ खान, कुलदीप खंडेलवाल, मदन, राजकुमार भट्ट के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई ।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष अश्विनी श्रीमाली ने विद्यालय व कॉलेज के प्रबंधक के. एन भाटी व प्रबंधन समिति के सहयोग व साहित्य का महत्व समझने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र जारी कर विजेताओं को पारितोषिक दिया जाएगा।।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें