भामाशाह जगदीश पुरोहित नून ने छात्रो को ऊनी कम्बल वितरण किए - BHINMAL NEWS
![]() |
Bhamashah-Jagdish-Purohit-Noon-distributed-woolen-blankets-to-the-students |
भामाशाह जगदीश पुरोहित नून ने छात्रो को ऊनी कम्बल वितरण किए - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम कालन्द्री के राजकीय संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विधालय वलदरा में भामाशाह जगदीश पुरोहित नून की और से अध्ययनरत छात्रो को ऊनी कम्बल वितरण किए गए।
इस दौरान समाजसेवी सुरेश जुगनू, संस्था प्रधान अमराराम, नंदलाल शर्मा, लक्ष्मीबैन, गोमाराम, छगनलाल पुरोहित आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर 5500 कम्बल वितरण करने के अभियान के तहत वलदरा मामावली व वेलागरी गांव की स्कूल में वितरण किए। इस प्रकार 50 गांवो की 60 स्कूलो में वितरण किए जा रहे है। साथ ही वलदरा चमनलाल पुरोहित के आवास पर आड़वाड़ा सरपंच प्रतिनिधि समाजसेवी जोगसिह आड़वाड़ा व समाजसेवी रमेश चांदणा के हाथो जरूरतमंद लोगो ऊनी कम्बल और नये वर्ष के कलैंडर वितरण किए गए। इस दौरान उनका साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान चिमनलाल पुरोहित, सुरेश पुरोहित, मुकेशसिह, छोगाराम घांची, छगनलाल पुरोहित, खुशाल पुरोहित, मुकेश माली, रमेश राणा, प्रतापराम मेघवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें