चिकित्सालय के महिला वार्ड में मरीजों को कंबल वितरित किए - JALORE NEWS
![]() |
Blankets-distributed-to-patients-in-the-women-s-ward-of-the-hospital |
चिकित्सालय के महिला वार्ड में मरीजों को कंबल वितरित किए - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 24 दिसंबर 2024 ) जालौर में सर्दी बढ़ने से चिकित्सालय के महिला वार्ड में मरीजो को आनंद मंगल ग्रुप सेठ भेरूलाल खा टेड परिवार की ओर से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम टाक ,उप नियंत्रक डॉ.कमलेश मीणा ,नर्सिंग अधीक्षक जी एच विशनाराम गर्ग एवं नर्सिंग अधीक्षक एम सी एच पुष्पेंद्र भारती की उपस्थिति में मरीजों को कंबल वितरण किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक शहजाद खान ने बताया कि आनंद मंगल ग्रुप हमेशा मानव सेवा एवं जन सेवा के कार्य में हमेशा अग्रणी रहता है हमे हमेशा मानव सेवा में आगे रहना चाहिए सर्दी के मौसम में बढ़ रही ठिठुरन को देखते हुए चिकित्सालय जालौर के महिला वार्ड में भर्ती मरीजो को ऊनी कम्बल का वितरण किया गया ।
कम्बल का वितरण भामाशाह द्वारा शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की प्रेरणा से किया गया ऊनी कम्बल से मरीजों को सर्दी से राहत मिलेगी पीएमओ ने आनन्द मंगल ग्रुप द्वारा कम्बल वितरण करने पर आभार जताया।
इस अवसर पर छगनलाल गर्ग, जयश्री पंवार, रमेश कुमार राणा, सुनीता बिश्नोई, निकिता कंवर, ममता गर्ग आदि मौजूद थे ।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें