लालसिंह गोविंदला ने किया हॉकी जालोर के नये लोगो का विमोचन - JALORE NEWS
![]() |
Lalsingh-Govindla-released-the-new-logo-of-Hockey-Jalore |
लालसिंह गोविंदला ने किया हॉकी जालोर के नये लोगो का विमोचन - JALORE NEWS
जालोर ( 24 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS हॉकी जालोर के नवीन लोगो का विमोचन भामाशाह व उद्यमी लालसिंह राजपुरोहित गोविंदला ने किया
ओलंपिक संघ के सचिव भागीरथ गर्ग ने बताया कि हॉकी जालोर के नये लोगो का विमोचन आज श्री जी रेजीडेंसी में भामाशाह उद्यमी खेल प्रशासक लालसिंह राजपुरोहित गोविंदला , ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह साँखला क्रीड़ा भारती के कार्याध्यक्ष नाथु सोलंकी हॉकी संघ के सचिव मदनसिंह राठौड़ , पूर्व ज़िला शिक्षा आधिकारी प्रभुदान राव,बास्केट बॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश राजपुरोहित व पार्षद हीरा देवासी के आतिथ्य में हुआ l
इस अवसर पर भामाशाह उधमी लालसिंह गोविंदला ने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और इस खेल को जालोर में बढ़ाने की लिए हरसंभव प्रयास किए जाएँगे हॉकी जालोर के नवीन लोगो राष्ट्र सर्वोपरी-हम सब एक हैं की थीम को आधार बनाकर सभी के सहयोग से हॉकी खेल को पुनः जालोर की पहचान बनाने का भागीरथी प्रयास करेंगे ।
ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह साँखला ने बताया कि आगामी 19 जनवरी 2025 को वतन रिसोर्ट बिशनगढ़ में हॉकी जालोर कि वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव कार्यक्रम होगा | इस अवसर पर बैडमिंटन संघ के सचिव जीतेन्द्र सिंह साँखला, शैलेंद्र सिंह सांखला शैलेश लोदी , मंगल सिंह बलोत, ओमप्रकाश गर्ग ,दीपसिंह जोगेश सेन ,युवान सिंह सतीश कुमार हितेश सोलंकी हिम्मत सिंह सोलंकी मनोहर राणा गणपत सिंह मून सिंह राठौड़ हॉकी जालोर के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे |
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें