तहसीलदार नीरजकुमारी ने भमरीदेवी के बैंक ॠण की राशि का समायोजन अपनी ओर से कर दिया मानवता का परिचय - BHINMAL NEWS
![]() |
Tehsildar-Neeraj-Kumari-adjusted-the-amount-of-Bhamridevi-s-bank-loan-from-her-side-and-showed-humanity |
तहसीलदार नीरजकुमारी ने भमरीदेवी के बैंक ॠण की राशि का समायोजन अपनी ओर से कर दिया मानवता का परिचय - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में तहसीलदार जसवंतपुरा नीरजकुमारी ने मानवता के तौर पर विधवा महिला के बैंक लोन का समायोजन कर अपनी ओर से 14 हजार रूपये का भुगतान कर मामला निपटाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक अदालत में एक बैंक की तरफ से मामला सामने आया कि दासपां की विधवा के बैंक ॠण के 50 हजार रुपये बकाया है । जिस पर मौके पर उपस्थित जसवंतपुरा तहसीलदार नीरजकुमारी ने मामले की छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि दासपां की विधवा के बैंक ॠण के पचास हजार रुपये बकाया है । मौके पर उपस्थित विधवा भमरीदेवी की नाबालिग पुत्री वीनाकुमारी ने बताया कि मेरे पिताजी भैराराम मसराराम लुहार जिनकी मृत्यु करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई थी । मेरे माताजी कमर दर्द की गंभीर बीमारी के कारण चलने फिरने में असमर्थ है तथा वे बैड रेस्ट पर है । मेरी दो अन्य छोटी बहिनें एवं एक भाई है । हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण किसी भी हालत में हम ॠण राशि का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है ।
ऐसी करूण स्थिति देखकर जसवंतपुरा तहसीलदार नीरजकुमारी का दिल पसीज उठा एवं मौके पर उपस्थित बैंक अधिकारी से कहा कि इसमें कितना अंतिम भुगतान हो सकता है, वह आप बतावे ताकि मैं मेरी ओर से भुगतान कर मामला निपटाया जा सके ।
बैंक अधिकारी ने बताया कि कुल चौदह हजार रुपये का भुगतान करने पर मामला निपटाया जा सकेगा । ऐसी स्थिति में मौके पर ही 14 हजार रुपये दे कर बैंक से ॠण राशि का भुगतान करने की रसीद प्राप्त की गई ।
लोक अदालत में उपस्थित लोगों ने इस पुनित एवं नेक कार्य के लिए जसवंतपुरा तहसीलदार नीरजकुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे विरले ही प्रशासनिक अधिकारी मिलते हैं।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें