देवड़ा बने बिजली इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ जोधपुर डिस्काॅम के संगठन सचिव - JALORE NEWS
![]() |
Deora-became-the-organization-secretary-of-the-Electrical-Engineers-Association-of-Jodhpur-Discom |
देवड़ा बने बिजली इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ जोधपुर डिस्काॅम के संगठन सचिव - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 दिसंबर 2024 ) बिजली इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ जोधपुर डिस्काॅम ( बेजोड़ ) के छठे अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी हेतु स्थानीय कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा संगठन सचिव निर्वाचित हुए है ।
जोधपुर डिस्काॅम के स्थानीय कार्यालय में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत भरत देवड़ा शुरू से ही कर्मचारियों के हित में कार्य करने एवं उपभोक्ताओं के काम में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बरतने के रूप में अपनी पहचान बना कर क्षेत्र में अपने अलग ही अंदाज में कामयाबी हासिल की है ।
भरत देवड़ा के बेजोड़ संस्था में संगठन सचिव निर्वाचित होने पर पत्रकारों ने पूछा कि किस प्रकार डिस्काॅम के निजीकरण को रोकने में अहम् भूमिका निभाई जायेगी । तब पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में बताया कि सबसे पहले कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जायेगा । देवड़ा ने बताया कि किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होने दिया जायेगा ।
देवड़ा के संगठन सचिव निर्वाचित होने पर जोधपुर डिस्काॅम के स्थानीय अभियंताओं एवं कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई । देवड़ा के संगठन सचिव निर्वाचित होने पर अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने देवड़ा को बधाई देकर शुभकामनाएं व्यक्त की । उल्लेखनीय है कि देवड़ा पूर्व में भी संयुक्त सचिव के पद पर सफलता पूर्वक कार्य कर चुके हैं । इनके संगठन के प्रति निष्ठा और कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए इन्हें पुनः संगठन सचिव के पद का दायित्व सौंपा गया है ।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें