सहकार भारतीय की जिला कार्यकारिणी में कान्तिलाल भंडारी अध्यक्ष एवं अशोककुमार दवे महामंत्री मनोनीत - JALORE NEWS
![]() |
Kantilal-Bhandari-nominated-as-President-and-Ashok-Kumar-Dave-as-General-Secretary-in-the-District-Executive-of-Sahakar-Bhartiya |
सहकार भारतीय की जिला कार्यकारिणी में कान्तिलाल भंडारी अध्यक्ष एवं अशोककुमार दवे महामंत्री मनोनीत - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS सहकार भारती की विशेष बैठक में प्रांतीय निर्देशानुसार जालोर जिला इकाई की विधिवत घोषणा के साथ ही आगामी 14 जनवरी को मनाए जाने वाले सहकार भारती के स्थापना समारोह पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया ।
सहकार भारती के प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल परमार ने प्रांतीय निर्देशानुसार बैठक में वर्ष 2025 -26 के लिए जिला कार्यकारिणी की घोषणा की । जिसमें कांतिलाल भंडारी को जिला अध्यक्ष, फाऊलाल सोनगरा को उपाध्यक्ष, अशोककुमार दवे को महामंत्री, भगवतप्रसाद प्रजापत को कोषाध्यक्ष, जबराराम कार्य मंत्री, योगेश सेन संगठन प्रमुख, प्रियंका पाठक महिला प्रमुख, ललित द्विवेदी प्रकोष्ठ प्रमुख, कानाराम परमार पाली विभाग संयोजक, जोगसिंह राजपुरोहित, हंसमुख गुप्ता व शांतिलाल सोनी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ।
सुश्री उर्मिला दर्जी, परमानंद भट्ट, शिवलाल गहलोत, मोहन माली, संजीव शर्मा, दिनेश मीणा, रामाराम माली, भूपत सोनी, ओमप्रकाश सोनी ओमसिंह व शारदा परिहार को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया ।
उक्त बैठक में नवनियुक्त कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि सहकार भारती का 47 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आगामी 14 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । जिसमें सहकारी संस्थाओं के सदस्यों तथा सभी सहकारी बंधुओं को आमंत्रित किया जाएगा ।
बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कांतिलाल भंडारी ने प्रदेश कार्यकारिणी का धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि वे पूर्ण मनोयोग एवं सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे।
JALORE NEWS
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें