अंत्योदय सेवा शिविर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए कृत संकल्पित -आहोर विधायक - JALORE NEWS
Disabled-were-honored-and-learning-kits-and-scooties-were-distributed |
अंत्योदय सेवा शिविर में योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को किया लाभान्वित - Eligible persons were benefited under the schemes in Antyodaya Seva Camp
जालौर ( 15 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जालोर क्लब में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित एवं पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के आतिथ्य में अंत्योदय सेवा शिविर समारोहपूर्वक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर अंत्योदय सेवा शिविर का विधिवत् आगाज किया।
अंत्योदय सेवा शिविर के लाभार्थियों को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि अंत्योदय सेवा शिविर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए कृत संकल्पित है।
उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को जन्म दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जालोर जिले में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन कर 1057 रोगियों को लाभान्वित करने, 80 यूनिट रक्तदान, 12 दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी करने तथा आहोर विधानसभा में 500 हेलमेट वितरित किए गए हैं साथ ही कुल 5 हजार हेलमेट वितरित करने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसे शीघ्र ही पूर्ण किया जायेगा।
उन्होंने श्रमिक, मजदूर, महिला व युवाआें को समर्पित केन्द्र व राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार द्वारा 17 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में शिरकत करने की भी बात कही। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
------------------------------------------------------------------------
दिव्यांगों का सम्मान कर किया लर्निंग किट एवं स्कूटी का वितरण - Disabled were honored and learning kits and scooties were distributed
-----------------------------------------------------------
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने दिव्यांग विद्यार्थी सवाराम, जोगाराम, चिन्टू व गणपत चौधरी को ब्रेल लर्निंग किट प्रदान किए वही अनुजा निगम द्वारा राष्ट्रीय निगम ऋण योजना के तहत शान्तिलाल पुत्र मंगलाराम को स्वीकृत ऋण से 2.40 लाख की प्रथम किश्त का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थी विजेन्द्र कुमार को 50 हजार रूपये व बरकत बानू को 20 हजार रूपये की किश्त का चेक प्रदान किया गया।
जालोर क्लब परिसर में 10 दिव्यांगजनों का माल्यार्पण कर स्कूटी वितरण किया गया। स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार, सीएमएचओ डॉ. रमाश्ांकर भारती, दीपसिंह धनानी, सुरेश सोलंकी, दिनेश महावर सहित अधिकारी-कार्मिक व लाभार्थी उपस्थित रहे।
-+++++----------------------
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें