आहोर नगर पालिका पर डिस्कॉम का शिकंजा, 40 लाख के बकाया बिल पर कनेक्शन कटने की चेतावनी
Discom-tightens-its-grip-on-Ahor-Nagar-Palika-warns-of-disconnection-of-connection-for-outstanding-bill-of-Rs.-40-lakh |
आहोर नगर पालिका पर डिस्कॉम का शिकंजा, 40 लाख के बकाया बिल पर कनेक्शन कटने की चेतावनी
रिपोर्टर अमृत सिंह रावणा- राजपूत के अनुसार
आहोर ( 25 दिसंबर 2024 ) आहोर नगर में सार्वजनिक रोशनी के विद्युत बिलों की बकाया राशि को लेकर डिस्कॉम ने नगर पालिका को कड़ी चेतावनी दी है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता विनोद कुमार तंवर ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को 40 लाख 40 हजार 419 रुपए की बकाया राशि चुकाने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया है।
तंवर ने बताया कि पूर्व में इस संबंध में तीन नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। निगम ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 7 दिनों में बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो सार्वजनिक रोशनी के लिए उपलब्ध विद्युत कनेक्शन बिना किसी अतिरिक्त सूचना के काट दिया जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद आहोर शहर में सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो सकती है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
नगर पालिका द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान न करना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर नगरवासियों में रोष व्याप्त है। यदि समय पर भुगतान नहीं हुआ, तो शहर में अंधकार छा सकता है।
डिस्कॉम का यह कदम नगर प्रशासन की वित्तीय स्थिति और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि नगरपालिका इस चुनौती का सामना कैसे करती है।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें