सेवानिवृत्ति समारोह में गुरु जी दवे रामचंद्र जी को दी समारोह पूर्वक विदाई - JALORE NEWS
![]() |
Guruji-Dave-Ramchandra-Ji-was-given-a-ceremon-al-farewell-at-the-retirement-ceremony |
सेवानिवृत्ति समारोह में गुरु जी दवे रामचंद्र जी को दी समारोह पूर्वक विदाई - JALORE NEWS
सायला ( 25 दिसंबर 2024 ) सायला कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय भट्टीयानी मन्दिर के प्रधानाध्यापक रामचंद्र जी दवे के 41 साल की गौरवमय सेवा पूर्ण करने के उपलक्ष में 23 दिसम्बर सोमवार को सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन स्थानीय भाटियानी राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में किया गया,!
समारोह में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवरलाल जी परमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल लहरीराम जी,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल प्रवीण जी दवे ,सुरेश जी राजपुरोहित पूर्व सरपंच एवं प्रभारी भाजपा नगर जालोर,भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनमल जी लखारा,नगर पालिका के उपाध्यक्ष प्रकाश जी मेघवाल,सुरेश जी बेनीवाल, आर पी लूम्बाराम जी चौधरी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे!
इस अवसर पर सुरेश जी राजपुरोहित सहित अतिथियों ने भी सेवा निवृत्त हो रहे गुरु जी रामचंद्र जी दवे का साफा एवं माल्यार्पण एवं मोमेंटो से स्वागत सत्कार किया एवं जीवन में स्वस्थ एवं खुशहाल रहने की प्रभु श्री राम से प्राथना की! आयोजक समिति ने साफा एवं माला से सभी अतिथियों का बहुमान किया गया! इस दौरान मंच संचालन अध्यापक श्याम जी दवे ने कीया! वहीं अध्यापक,जबर सिंह जी,दुर्गसिंह जी तुरा, मेघ सिंह जी, कन्हैयालाल जी जीनगर ,सहित स्टाफ, अभिभावक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें!
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें