गोराराम सायला ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत" - JALORE NEWS
![]() |
Goraram-Sayla-nominated-for-the-post-of-Block-President" |
"गोराराम सायला ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत" - JALORE NEWS
जालोर ( 10 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान मेघवाल समाज(रजि.) जिला जालोर के जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गोराराम पिता करनाराम गांव पहाड़पुरा को सायला ब्लाक अध्यक्ष पद मनोनीत किया है।
गोराराम मेघवाल समाज के कर्मठ, जुझारू तथा लग्नशील समाजसेवी होने की वजह से राजस्थान मेघवाल समाज जिला जालोर के सायला ब्लाक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। राजस्थान मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल डेनवाल व राजस्थान मेघवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष सांगीलाल मेघवाल के आदेशानुसार जिला जालोर के जिलाध्यक्ष अजय चौहान ने गोराराम को जिला जालोर के सायला ब्लाक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
समय की मांग तथा नजाकत के अनुसार आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए वंचित समाज के कारवां को घर-घर तक पहुंचा कर इस संगठन को मूर्त रूप देने में मदद करने का प्रमुखता से करेंगे।
गोराराम को सायला ब्लाक अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने पर सोशल मिडिया के माध्यम से बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है। उनके परिवार समाज तथा शुभेच्छु में भी खुशी लहर दौड़ गई है।
--++---+++++++
सांचोर जिले के प्रशिक्षकों का प्रदर्शन - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/lWbW4k6dqts?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें