जालोर नागरिक सहकारी बैंक को मिला सर्वाधिक ॠण वृद्धि सम्मान , बड़गांव, जसवंतपुरा, बालोतरा तथा सुमेरपुर में भी शीघ्र खुलेंगी बैंक की शाखा - BHINMAL NEWS
![]() |
Jalore-Citizen-Cooperative-Bank-received-the-highest-loan-growth-award |
जालोर नागरिक सहकारी बैंक को मिला सर्वाधिक ॠण वृद्धि सम्मान , बड़गांव, जसवंतपुरा, बालोतरा तथा सुमेरपुर में भी शीघ्र खुलेंगी बैंक की शाखा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS दि राजस्थान अरबन कॉओपरेटिव बैंक्स फैडरेशन लि. एवं क्रीस्ट इन्फोमिडिया के संयुक्त तत्वाधान में क्रियेटिंग वैल्यूज थ्रू टैक्नोलोजी की थीम पर मल्टीस्टेट कॉओपरेटिव बैंकिंग समिट एण्ड अवार्डस 2024 का आयोजन जयपुर में सम्पन्न हुआ ।
जिसमें 200 से अधिक बैंक प्रतिनिधियों एवं 14 विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाकर अपने उत्पादों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोजन के मुख्य अतिथि लक्ष्मीदास, अध्यक्ष नेशनल फैडरेशन ऑफ अरबन कोऑपरेटिव बैंक्स के साथ ओ.पी. शर्मा, अल्का श्रीवास्तव, संचालक एवं योगेश शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेफकब, मोहन पाराशर, अध्यक्ष राजस्थान फैडरेशन, नवीन गौतम फाउंडर, क्रीस्ट इन्फोमीडिया, सुमित फड़नीस, कार्यकारी निदेशक सर्वत्र टैक्नोलोजीज, एम. एल. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान फैडरेशन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ समिट का शुभारम्भ हुआ ।
समिट के दौरान वर्ष 2024-25 के दौरान सर्वाधिक ऋण वृद्धि के लिए जालोर नागरिक सहकारी बैंक को सम्मानित किया गया। बैंक की तरफ से मोहन पाराशर अध्यक्ष, कान्तिलाल भण्डारी, मोहनलाल परमार तथा हरिश माहेश्वरी संचालकों के साथ परमानन्द भट्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा बैंक अधिकारी धीरज कक्कड़ तथा प्रमोद दवे ने सम्मान प्राप्त किया।
बैंक अध्यक्ष माहेन पाराशर ने बताया कि जालोर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा शीघ्र बड़गांव, जसवन्तपुरा, बालोतरा तथा सुमेरपुर केन्द्रो पर नई शाखाएं खोली जायेगी। साथ ही तीव्र व्यवसाय वृद्धि कर मार्च अंत तक बैंक व्यवसाय को 900 करोड़ के स्तर तक ले जाने हेतु गतिशील प्रयास किये जा रहे हैं। समिट के दौरान विभिन्न अरबन बैंकों के 125 से अधिक प्रतिनिधियों तथा नेशनल फैडरेशन के पदाधिकारीयो ने सहभागिता की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें