श्रीमाली ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन मंथन में उमड़े समाज के लोग - BHINMAL NEWS
Many-issues-were-discussed-in-the-conference-final-decision-will-be-taken |
सम्मेलन में हुई कई मुद्दों पर चर्चा, होगा अंतिम निर्णय - Many issues were discussed in the conference, final decision will be taken
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के क्षेमंकरी माताजी तलहटी पर दो दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंथन महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
समारोह का प्रारंभ विप्र शिरोमणि दंडीस्वामी सिद्ध पीठाधीश्वर देवानंद महाराज, हितेशानंद महाराज, मुख्य अतिथि घनश्याम ओझा, कालंद्री, मुख्य संयोजक वासुदेव अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे, कार्यक्रम समन्वयक दिनेश दवे नवीन, स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि मुनियों की संतान है। समाज में षट्कर्म का विशेष महत्व है। ब्राह्मण जीवन को महान बनाना चाहिए।
स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि भारत भूमि पर श्रीमाली कुल में जन्म लेना गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि 2024 में पुष्कर संस्थान 108 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। समाज में व्याप्त विषय और विकार को मिटाना चाहिए। हमें शिक्षा, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में जाना चाहिए।
राष्ट्रीय सचिव कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि समाज हित में सभी श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए। समाज को जोड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए । पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से हमने मूल संस्कृति को भूला दिया है। भूले हुए संस्कारों का हमे पुनः स्मरण करना चाहिए। आज हम अल्प संख्यक बनते जा रहे है। हमे जनसंख्या के स्तर पर मजबूत होना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्युशेखर दवे ने कहा कि समाज हित में हो रहे फैसलों पर सभी को एकमत रहना चाहिए। लोकतंत्र पर सभी को बोलने का अधिकार है। व्यक्तिगत द्वेषभाव नही रखना चाहिए। मंथन को समाज हित में सफल करने की परम आवश्यकता है। स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने कहा कि समाज की बुराइयों को दूर करने की आवश्यकता है। आज समाज में प्री वेडिंग, हल्दी रस्म सहित कई कुरीतियां फैल रही हैं जिसे दूर करना चाहिए। मंथन के विभिन्न सत्रों में कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया।
कुसुमलता दवे ने बताया कि आज आधुनिक समय में शिक्षा पर ज्यादा खर्च करें, कच्ची पक्की दोस्तों को बंद करना चाहिए, रिंग सेरेमनी ईसाई पद्धति है, इसलिए इसे बंद किया जाए । इस दौरान कई वक्ताओ ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन डाॅ घनश्याम व्यास ने किया ।
मंथन कार्यक्रम को लेकर नाहर हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया । इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप में अनिल दवे, श्याम व्यास, नरेश दवे, शुभम दवे, राघव दवे सहित कई लोगों ने भी रक्तदान किया ।
इस अवसर पर भीखालाल बोहरा, चिरंजीलाल दवे जालोर, महेंद्र दवे शिवगंज, सत्यनारायण व्यास उदयपुर, बसंत भाई भुज, विजयराज जोशी, नरपतलाल जोशी, युवा अध्यक्ष आकाशकुमार जोधपुर, महिपाल अवस्थी, सुरेंद्र त्रिवेदी, नवरत्न दवे चेन्नई, विजयराज जोशी, रमेश दवे धुम्बडिया, उदयन भाई, प्रवीण एम दवे, मीठालाल दवे, गजेंद्र दवे, मनीष दवे, नरोत्तम त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिवेदी, सतीश दवे, सुरेश शर्मा, प्रशांत त्रिवेदी, परशुराम सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, श्रीमाली ब्राह्मण फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, हनुमानप्रसाद दवे, भगवतीप्रसाद दवे, रूपाशंकर दवे, युधिष्ठिर श्रीमाली, किशोर मानवत, ललित रेवतड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग भी उपस्थित रहे ।
---------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें