जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ’’सबको बीमा अभियान-2047’’ के लिए बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-concluded-under-the-chairmanship-of-District-Collector-for-Sabko-Bima-Abhiyan-2047” |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ’’सबको बीमा अभियान-2047’’ के लिए बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 6 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को ‘‘सबको बीमा अभियान-2047’’ की प्रथम मासिक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने ‘‘सबको बीमा अभियान-2047’’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षा एवं समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। ‘‘सबको बीमा अभियान-2047’’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए जिला स्तर पर ठोस प्रयास शुरू किए गए हैं जिसके अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे तथा अभियान के तहत समाज के कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले में ‘‘सबको बीमा ‘‘सबको बीमा अभियान-2047’’ के तहत सभी नगारिकों को बीमा के दायरे में लाने के लिए एक विशेष जिला स्तरीय बीमा समिति का गठन किया गया है।
बैठक में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक एवं सचिव श्रीमती सुनिता यादव ने समिति के संचालन, समन्वय और क्रियान्वयन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह समिति जालोर जिले के प्रत्येक नागरिक के सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, श्रम विभाग के प्रतिनिधि, बजाज एलायंस एवं यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेन्स के प्रतिनिधि, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें