रामसेतु कलश में मिला राजस्थान और एमपी का पानी, …हो गया बरसों पुराना झगड़ा खत्म
जयपुर ( 17 दिसंबर 2024 ) PKC-ERCP Rajasthan News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में जयपुर के दादिया गांव से पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी परियोजना के पहले फेज का शिलान्यास किया। इस दौरान राजस्थान-मध्य प्रदेश की परियोजना के समझौते (एमओए) को भी सार्वजनिक किया गया। इस परियोजना के सम्पूर्ण चरण पूरे होने पर राजस्थान के 21 और मध्यप्रदेश के 13 जिले लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पार्वती, कालीसिंध एवं चंबल नदी के प्रतिरूपी कलश के जल को एक बड़े कलश में प्रवाहित किया। इसे ‘रामसेतु जल संकल्प कलश’ नाम दिया गया। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने चम्बल, एमपी के सीएम मोहन यादव ने कालीसिंध और सीएम भजनलाल शर्मा ने पार्वती नदी के जल कलश पीएम को सौंपे।
समझाया पानी का महत्व
पीएम ने अपने 50 मिनट के भाषण में पानी के महत्व को समझाते हुए कहा कि ‘पानी मेरे लिए पारस है। जैसे पारस लोहे को स्पर्श करे और लोहा सोना हो जाता है, वैसा पानी जहां भी स्पर्श करे वो एक नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म दे देता है।’ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ये 20 साल पुराना झगड़ा था। दोनों प्रदेशों में जल की सौगात पीएम मोदी की वजह से ही पूरी हो पाई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों काे फायदा होगा।
100 साल पहले कहा था पीने का पानी बिकेगा
पीएम ने कहा कि गुजरात में एक जैन महात्मा हुआ करते थे। 100 साल पहले उन्होंने लिखा था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब किराने की दुकान में पीने का पानी बिकेगा। यह सच हो गया। आज हम किराने की दुकान से पानी की बोतल खरीदकर पानी पीने के लिए मजबूर हो गए हैं।
यह तस्वीर आने वाले दशकों तक राजनेताओं से सवाल पूछेगी…
मोदी ने कहा कि यह जो तस्वीर जो देख रहे हैं (केन्द्र के जल शक्ति मंत्री और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री एमओए करने के दौरान),यह सामान्य नहीं है। आने वाले दशकों तक हिन्दुस्तान के हर कोने में यह तस्वीर राजनेताओं से सवाल पूछेगी। हर राज्य को पूछा जाएगा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान मिलकर पानी की समस्या को खत्म और समझौते को आगे बढ़ा सकते हैं तो तुम ऐसी कौनसी राजनीति करते हो कि पानी समंदर में बह रहा और कागज में हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे हो।
मोदी जी की एक और गारंटी पूरी- किरोड़ी
किरोड़ी लाल मीणा ने अपने एक्स हैंडल पर एक एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज जयपुर के दादिया में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से हुए पूर्वी राजस्थान की महत्वाकांक्षी परियोजना पीकेसी-ईआरसीपी के शिलान्यास का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। इस राष्ट्रीय परियोजना से पूर्वी राजस्थान में पेयजल और सिंचाई के संकट का समाधान होगा।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना का मूर्त रूप लेना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है। मैं जब जिला प्रमुख था तब से पूर्वी राजस्थान के लिए ऐसी परियोजना लाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाता रहा हूं। मुझे संतुष्टि है कि मेरे जीते जी परियोजना आकार ले लेगी। मोदी जी की एक और गारंटी पूरी। बधाई राजस्थान!
पीएम मोदी ने PKC-ERCP पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने ईआरसीपी को लेकर कहा कि राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से बीते 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इन 10 सालों में हमने देश के लोगों को सुविधा देने पर बहुत जोर दिया है। पीएम ने कहा कि पानी का महत्व राजस्थान से बेहतर कौन समझ सकता है। दुनिया के क्षेत्र में इतना भयंकर सूखा पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के ऐसे ही समंदर में बेहतर चला जाता था और इसलिए ही जब अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार थी। उन्होंने नदियों को जोड़ने का विजन रखा था। उन्होंने इसके लिए एक विशेष कमेटी में बनाई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे राजस्थान और मध्य प्रदेश मिलकर पानी साझा कर रहे हैं। पानी को समुद्र में जाने से बचा रहे हैं, कांग्रेस ने पानी पर सियासत की है, राजस्थान में ईआरसीपी योजना को रोकने के लिए भी कांग्रेस ने अड़चनें लगायी थी। राजस्थान व मध्य प्रदेश की आने वाली पीढियों और सदियों का उज्जवल भविष्य आज इस मंच पर लिखा जा रहा है।
24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार को जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में राजस्थान के लिए कई घोषणाओं को पिटारा खोला है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने बिजली, पानी, सड़क व रेलवे से जुड़ी 46000 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें सबसे खास पीएम मोदी द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन करना रहा। क्योंकि इस योजना से राजस्थान के 21 जिले लाभान्वित होंगे।
राजस्थान के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी केन्द्र सरकार
पीएम नरेन्द्र मोदी जनता को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुशासन का प्रतीक है। साथ ही भरोसा दिया है कि जब राजस्थान विकसित होगा तब भारत भी विकसित होगा और आने वाले वर्षों में और तेज गति से विकास होगा। केन्द्र सरकार राजस्थान के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
किसानों को दिन में मिलेगी बिजली
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा राजस्थान में बिजली के क्षेत्र अनेक समझौते भाजपा सरकार ने किए हैं। सबसे अधिक फायदा किसानों का होने वाला हैं। राजस्थान सरकार की योजना है कि किसानों को दिन में बिजली मिल सके। इस दिशा में यह बड़ा कदम हैं और सौर ऊर्जा की पर्याप्त संभावना हैं तथा यह देश का सबसे आगे रहने वाला राज्य बन सकता हैं।
बिजली बेच भी सकते हैं…
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बताया कि बिजली बिल जीरो करने का भी माध्यम बनाया गया हैं। इसके तहत घर की छत पर सौलर प्लांट लगने से बिजली पैदा होगी। जरुरत से ज्यादा होने पर उसे बेच भी सकते है। जिसे सरकार खरीदेगी भी।
देश में 1.40 करोड़ से अधिक इस योजना के लिए हुए पंजीकृत
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में एक करोड़ 40 लाख से अधिक इस योजना के लिए पंजीकृत हो चुके। सात लाख घरों में सोलर पैनल स्कीम लग चुका हैं। इसमें राजस्थान के 20 हजार से अधिक घर शामिल हैं। सोलर बिजली बनना शुरू हो गई हैं। साथ ही पैसे भी बचने शुरू हो गए हैं।
खेत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए पैसे दे रही है सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार खेत में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए पैसे दे रही हैं तथा राजस्थान सरकार सैंकड़ों नए सोलर पलांट लगाने जा रही हैं।
85 विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा PKC-ERCP प्रोजेक्ट का फायदा
PKC-ERCP प्रोजेक्ट सीधे 21 जिलों की 3.45 करोड़ आबादी से जुड़ा हुआ है। इन जिलों में 85 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसलिए राज्य सरकार भी पीएम मोदी के सामने एमओए पर हस्ताक्षर कराने की इच्छुक थी। केन्द्र सरकार के लिए भी यह बड़ा प्रोजेक्ट है। एमओए का मतलब दोनों राज्य प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हैं। प्रोजेक्ट लागत से लेकर पानी आवंटन तक का हिस्सा इसमें तय किया गया है।
राम सेतु कलश में मिलाया पानी
पीएम मोदी ने दोनों राज्यों की नदियों पार्वती, कालीसिंध और चम्बल नदी के जलों के प्रतिरूपी घड़ों में भरे पानी को पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना के प्रतिरूपी घड़े में पानी मिलाकर इसका शिलान्यास किया। इस कलश का नाम राम सेतु कलश दिया गया।
पहले फेज का किया शिलान्यास
पहला चरण चार साल में पूरा होगा। इसमें नवनेरा बैराज से बीसलपुर और ईसरदा तक पानी लाया जाएगा। इसके तहत रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पपिंग स्टेशन, मेज नदी पर पपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। साथ ही 2.6 किमी लंबी टनल भी तैयार होगी। बीसलपुर बांध में 11.2 टीएमसी और ईसरदा में 10.5 टीएमसी पानी दिया जाएगा। इससे कोटा, बूंदी, टोंक, जयपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, अजमेर जिले के लोग लाभान्वित होंगे। कूल नदी, पार्वती नदी व कालीसिंध नदी के अतिरिक्त जल को नवनेरा बैराज पर पपिंग द्वारा नहर एवं चबल नदी पर नहर का निर्माण कर राज्य के अन्य क्षेत्रों में भेजा जाएगा।
इन जिलों में पहुंचना है पानी
जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, गंगापुरसिटी, ब्यावर, केकड़ी, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग व जयपुर ग्रामीण। इसके अलावा 158 बांध-तालाब और अन्य जल स्रोतों को भी भरा जाएगा। इसके लिए 600 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी रिजर्व रखेंगे।
ERCP का नाम बदला
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का जनवरी 2024 में नाम बदलकर पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना कर दिया। पीकेसी-ईआरसीपी में चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज शामिल हैं।
मोदी ने जनसभा में सुनाया वो वाकया, जब भैरोसिंह पहुंच गए उनके दफ्तर
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की जनसभा में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत को भी याद किया। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान का अपना एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है कि जब नर्मदा का पानी राजस्थान में पहुंचा तब राजस्थान के जीवन में उमंग व उत्साह था। इसके कुछ दिन बाद अचानक मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक मैसेज आया। भैरोसिंह शेखावत व जसवंतसिंह जी गुजरात आए हैं। और मेरे से मिलना चाहते हैं। वे मेरे दफ्तर आए। मैंने पूछा कैसे आना हुआ? वे बोले कोई काम नहीं। आपसे मिलने आए हैं। मेरे वरिष्ठ नेता थे दोनों। मोदी ने आगे कहा, Bhairon Singh Shekhawat“भैरोसिंह की अंगुली पकडक़र हम कई लोग बड़े हुए हैं।” वे आकर मेरे सामने बैठे नहीं, बल्कि मेरा सम्मान करना चाहते थे। वे दोनोंं इतने भावुक थे। उनकी आंखें नम हो गई थी। उन्होंने कहा मोदी जी आपको पता है पानी देने का क्या मतलब होता है? आप इतनी सहज सरलता से गुजरात नर्मदा का पानी राजस्थान को दे दें। यह मेरे मन को छु गया। इसलिए करोड़ों राजस्थानवासियों की भावनाओं को प्रकट करने के लिए आज आपके दफ्तर तक चला आया। पानी में कितना सार्मथ्य होता है इसका एक अनुभव था। मुझे खुशी है माता नर्मदा आज राजस्थान के कई जिलों को पानी मिल रहा है।
विज्ञान का कमाल देखिए आज नर्मदा माता हमारी परिक्रमा कर रही हैं
जयपुर की जनसभा में मोदी ने कहा “मुझे खुशी आज जालोर, बाड़मेर, चूरू, झुंझुनूूूं, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़ सहित कितने जिलों को माता नर्मदा का पानी मिल रहा है। हमारे यहां कहा जाता था नर्मदा में स्नान करें, नर्मदाजी की परिक्रमा करें तो कई पीढिय़ों के पाप धुलकर पुण्य प्राप्त होता है। लेकिन विज्ञान का कमाल देखिए, कभी कम माता नर्मदा की परिक्रमा करने जाते थे, आज स्वयं माता नर्मदा परिक्रमा निकली हैं। और राजस्थान में हनुमानगढ़ तक चली जाती हैं।
मोदी ने कैमरामैन को बोला “प्लीज आप अपना कैमरा दूसरी तरफ ले जाइए”
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं को बता रहे थे। जनसभा के दौरान कैमरा जैसे ही पब्लिक तरफ मुड़ता तो नारेबाजी शुरू हो जाती थी। ऐसा दो-तीन बार हुआ। एक बार जब कैमरा मुड़ा तो नारेबाजी से प्रधानमंत्री मोदी कुछ असहज महसूस हुए। उन्होंने जनसभा के दौरान दिए जा रहे अपने भाषण को रोका और कैमरामेन से अपना कैमरा दूसरी तरफ मोडऩे के लिए निवेदन किया। उन्होंने कैमरामेन से कहा कि ,” जरा जो ये कैमरामेन हैं उनसे मेरा निवेदन है कि आप अपना कैमरा दूसरी तरफ मोडि़ए, प्लीज यहां लाखों लोग हैं उनकी तरफ ले जाइए ना। इसके बाद मोदी ने अपना भाषण लगातार दिया।
जयपुर में बोले PM मोदी, राजे को इस तरह किया याद; जानें भाषण की 10 बड़ी बातें
PM Modi Jaipur Visit: प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में वाटिका रोड पर बड़ी जनसभा आयोजित हुई। भजनलाल सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ प्रोग्राम में पीएम मोदी का जोरशोर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंख और श्रीनाथ जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान को कई बड़ी सौगातें भी दी।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिजली, पानी, सड़क व रेलवे से जुड़ी 45000 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें सबसे खास पीएम मोदी द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन करना रहा। क्योंकि इस योजना से राजस्थान के 21 जिले लाभान्वित होंगे।
1. पीएम मोदी ने गोविंद देव जी को किया प्रणाम
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के पास दादिया गांव में अपने संबोधन की शुरुआत गोविंद की नगरी में गोविंद देव जी ने मारो घणा-घणा प्रणाम करते हुए की। उन्होने कहा कि राजस्थान की जनता को राजस्थान की भाजपा सरकार को एक साल पूरा करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और एक साल की यात्रा के बाद आप जब लाखों की तादाद में आशीर्वाद देने के लिए आए हैं। मेरा भी सौभाग्य है कि मैं आज आपका आशीर्वाद को प्राप्त कर सका।
2. इनवेस्टमेंट समिट को फिर से किया याद
उन्होंने हाल ही में इन्वेस्टमेंट समिट का जिक्र करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मैं इनवेस्टमेंट समिट के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे। आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। ये प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे कनेक्टेड राज्यों में से एक बनाएंगे। रोजगार के अनगिनत अवसर बनेंगे। राजस्थान के टूरिज्म को, यहां के किसानों को, नौजवान साथियों को इससे बहुत फायदा होगा।
3. प्रदेश को उत्कृष्ट बनाने की कही बात
पीएम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट यहां पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। यह प्रोजेक्ट राजस्थान को देश के सबसे कनेक्ट राज्य में से एक बनाएंगे। इससे राजस्थान को निवेश में बल मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान के पर्यटन और यहां के किसानों को मेरे नौजवान साथियों को उससे बहुत फायदा होगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार सुशासन का प्रेरक बन रही है। भाजपा जो भी संकल्प लेती है, ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करती है। आज जो भी कर रहे हैं भाजपा शासन की गारंटी है। तभी तो एक के बाद एक राज्य में आज भाजपा को इतना भारी जल समर्थन मिल रहा है। देश ने लोकसभा में तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है।
4. भैरों सिंह और राजे को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि अभी-अभी राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य जिसकी लगातार सेवा का भाजपा को मौका मिलता रहा है। पहले भैरों सिंह शेखावत ने राजस्थान में विकास के सशक्त नींव रखी। उसके बाद वसुंधरा राजे ने कमाल संभाली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया। अब भजनलाल की सरकार सुशासन की धरोहर को और मजबूत करने में जुटी हुई है।
5. सुनाया किस्सा- कैसे आया नर्मदा का पानी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भैरों सिंह शेखावत और जसवंत सिंह मुझसे मिलने गुजरात आए थे। मैंने पूछा कैसे आए तो उन्होंने कहा आपसे ऐसे ही मिलने आए हैं। भैरों सिंह की उंगली पड़कर कई लोग राजनीति में आए हैं, लेकिन वो मेरे सामने बैठे नहीं, खड़े रहे…मैं हैरान रह गया। तब भैरों सिंह ने कहा कि आपने जो किया है वह बहुत बड़ा काम है…आपने नर्मदा नदी का पानी राजस्थान को दिया है, उसी की बदौलत राजस्थान के चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़, जालौर, बाड़मेर जिलों को नर्मदा का पानी मिल रहा है।
6. भजनलाल सरकार के काम की तारीफ की
राजस्थान में इस वर्ष क्या-क्या काम हुए हैं उसके बारे में पीएम मोदी ने विस्तार से कहा कि विशेष रूप से गरीब परिवारों, माताओं, बहन- बेटियों व श्रमिकों, विश्वकर्मा साथियों के परिवारों के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। नौजवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया। पेपर लीक और भर्तियों में घोटाला राजस्थान की पहचान बन चुकी थी। भाजपा सरकार ने आते ही इसकी जांच शुरू की और कई गिरफ्तार हुई है। इतना ही नहीं बीजेपी सरकार ने एक साल में हजारों भर्तियां निकाली। पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई।
राजस्थान को अन्य राज्यों की तुलना में महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ता था। यहां भाजपा सरकार बनते ही राजस्थान के भाई और बहनों को राहत मिली है। पीएम सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में पैसा भेजती हैं। अब राजस्थान की डबल इंजन सरकार उसमें इजाफा करके अतिरिक्त पैसे जोड़कर किसानों को मदद पहुंचा रही है। केन्द्र के कामों को भी यहां डबल इंजन की सरकार तेजी से जमीन पर उतार रही है।
7. ERCP को लेकर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ईआरसीपी को लेकर कहा कि राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से बीते 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इन 10 सालों में हमने देश के लोगों को सुविधा देने पर बहुत जोर दिया है। आजादी के बाद के 5-6 दशकों में कांग्रेस ने जो काम किया। उससे ज्यादा काम हमने पिछले 10 सालों में करके दिखाया। पानी का महत्व राजस्थान से बेहतर कौन समझ सकता है। दुनिया के क्षेत्र में इतना भयंकर सूखा पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में हमारी नदियों का पानी बिना उपयोग के ऐसे ही समंदर में बेहतर चला जाता था और इसलिए ही जब अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार थी। उन्होंने नदियों को जोड़ने का विजन रखा था। उन्होंने इसके लिए एक विशेष कमेटी में बनाई थी।
8. जल विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया
पीएम मोदी ने जल विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस कभी आम व्यक्ति की मुश्किलें आसान नहीं करना चाहती, कांग्रेस समाधान के बजाय राज्यों के बीच जल विवाद को भी बढ़ावा देती है। मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था तब कच्छ में पानी पहुंचाने की परियोजना में भी अड़चने लगाने की कोशिश की गई थी, लेकिन हमारी सरकार पानी का महत्व समझती है। पानी जहां भी पहुंचता है, वह नई ऊर्जा को जन्म देता है…मेरे लिए पानी पारस है।
9. ERCP-PKC आने वाली पीढ़ियों का भविष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे राजस्थान और मध्य प्रदेश मिलकर पानी साझा कर रहे हैं। पानी को समुद्र में जाने से बचा रहे हैं, कांग्रेस ने पानी पर सियासत की है, राजस्थान में ईआरसीपी योजना को रोकने के लिए भी कांग्रेस ने अड़चनें लगायी थी। राजस्थान व मध्य प्रदेश की आने वाली पीढियों और सदियों का उज्जवल भविष्य आज इस मंच पर लिखा जा रहा है।
10. महिला सशक्तिकरण की बात कही
जयपुर में मोदी ने कहा हमने महिला सशक्तिकरण के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाया। हमने इन स्वयं सहायता समूह को 8 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। महिला स्वयं सहायता समूह में बने सामानों के लिए नई बाजार उपलब्ध करवाए हैं। सेल्फ हेल्प ग्रुप में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की विरासत में बहुत कुछ दिया है। मोदी ने कहा 21वीं सदी के भारत के लिए नारी का सशक्त होना बहुत जरूरी है। हमने सेल्फ हेल्प ग्रुप में महिलाओं की ताकत अच्छी है। इन ग्रुप से जुड़ी हमारी बैंक सखियां हैं उन्होंने कितना बड़ा काम किया है। अब यह बैंक सखियां बीमा से जोड़ने मदद करेंगी।
-----------------------++--
किसानों ने नए आंदोलन का ऐलान किया - - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
Instructions-given-to-stop-rumours-being-spread-on-social-media-and-take-action-against-those-posting-inflammatory-posts सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों को रोक…
एक टिप्पणी भेजें