निशुल्क नैत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 376 रोगियों की जांच एवं 105 ऑपरेशन के लिए चयनित - BHINMAL NEWS
![]() |
376-patients-were-examined-in-the-camp-and-105-were-selected-for-operation |
निशुल्क नैत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 376 रोगियों की जांच एवं 105 ऑपरेशन के लिए चयनित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS लायंस क्लब जालोर के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 376 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया ।
क्लब सचिव दीपेश सिद्धावत ने बताया कि शिविर आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल, ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र के सौजन्य से स्व. कानराज छोगालाल मेहता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनके पुत्र कालूराज मेहता एवं दिलीपराज मेहता द्वारा लगाया गया । यह शिविर राजेंद्रसूरि जैन दादावाड़ी परिसर में आयोजित किया गया।
अध्यक्ष लायन कालूराज मेहता ने बताया कि शिविर के दौरान नैत्र रोगियों की जांच कर 105 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । जांच के बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों का केशवना रोड स्थित आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा ।
कार्यक्रम मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि लायंस क्लब के अध्यक्ष कालूराज मेहता, सचिव दीपेश सिद्धावत, रमेश बोहरा, किशन माहेश्वरी, राजेंद्र भूतडा, संजय जेथलिया, एस पी शर्मा, राकेश भंसाली, सत्यनारायण माहेश्वरी, राजेंद्र जैन, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, कनिष्ठ चौधरी, नन्दकिशोर बंसल, नथमल बजाज, दामोदर भूतडा, धर्मेन्द्र पटवा, रमेशकुमार जैन, दिलीपराज मेहता, अरविन्द भंडारी, विनोद मेहता, मधुश्याम गुप्ता, भूराराम गर्ग, लिनेस क्लब अध्यक्ष मंजू बोहरा, बी के रंजू बहिन, बी के ज्योति बहिन सहित नगर के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
-----------------------++--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें