अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था का दो दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन शनिवार से - BHINMAL NEWS
![]() |
Preparations-for-the-national-convention-are-complete-starting-today |
राष्ट्रीय महासम्मेलन की तैयारियां पूर्ण, आगाज़ आज से - Preparations for the national convention are complete, starting today
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर तलहटी पर अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर द्वारा शनिवार-रविवार 28 एवं 29 दिसम्बर को राष्ट्र स्तरीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज की समस्त संस्था ईकाइयों के महासम्मेलन का भव्य शुभारंभ होने जा रहा हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे व कार्यक्रम समन्वयक दिनेश दवे ने बताया कि सरकार व समाज की मंशानुरूप समाज में व्याप्त कुरूतियों के शमन हेतु "मंथन-2024" महासम्मेलन श्रीमाली ब्राह्मणों की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक नगरी भीनमाल में भारत वर्ष के राष्ट्रीय संत, मंत्रीगण, नेता, अभिनेता, वरिष्ठ बुद्धिजीवी वर्ग, प्रतिष्ठित उद्योगपति, व्यापारी गण की उपस्थिति में होगा ।
इस अवसर पर स्वामीसिद्ध पीठाधीश्वर देवानंद सरस्वती, हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज की पावन निश्रा संत सानिध्य व लक्ष्मीनारायण दवे, पूर्व कैबिनेट मंत्री, विट्ठलशंकर अवस्थी, पूर्व विधायक भीलवाड़ा, चिरंजीलाल दवे वरिष्ठ समाज सेवी व भाजपा नेता, अनिकेत ठाकुर विधायक बनासकांठा पालनपुर, कनुभाई व्यास, पालनपुर, शशिकांत पंड्या पूर्व विधायक डीसा, कनु भाई देसाई वित्त मंत्री गुजरात सरकार, केसी विश्नोई, प्रभारी मंत्री, लुंबाराम चौधरी सांसद, समरजीतसिंह विधायक,जगदीशराज श्रीमाली पूर्व मंत्री, रविन्द्र श्रीमाली भाजपा जिलाध्यक्ष उदयपुर, हेमंत घोष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संयोजक, डॉ प्रदीप मोहन शर्मा डीआईजी पाली रेंज, ज्ञानचंद्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक,संजय वासु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयपुर, विशाल दवे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चन्द्रप्रकाश श्रीमाली जिला न्यायाधीश, महेन्द्र दवे जिला न्यायाधीश, महेश श्रीमाली वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उदयपुर, जितेंद्र ओझा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित कई न्यायामूर्ति, स्थानीय जिला व उपखंड प्रशासनिक अधिकारी शरीक होगे l
कार्यक्रम प्रतिनिधि डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि तैयारियों को लेकर स्थानीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोगों ने युद्ध स्तर पर तैयारियों को पूर्ण रूप से अंजाम दे दिया गया है l शीत लहर को देखते हुए आगंतुक अतिथियों हेतु समाज सचिव भगवतीप्रसाद दवे के नेतृत्व में आवास व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया हैं l
सम्मेलन में भोजन प्रसाद व्यवस्था को रुपाशंकर दवे व रमेश दवे ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया हैं l बैठक पांडाल, भोजन, मंच संचालन व्यवस्था व प्रचार प्रसार को डा घनश्याम व्यास, युद्धिष्ठिर श्रीमाली सांचोर के नेतृत्व में पूरी टीम व्यवस्था को अंतिम रूप दे रही हैं। सभी व्यवस्थाओं विजयराज जोशी, सुरेन्द्र त्रिवेदी व मुख्य संयोजक वासुदेव अवस्थी सुचारू रूप से संभाल रहे हैं । कार्यक्रम समन्वयक दिनेश दवे नवीन ने मंथन कार्यक्रम का जायजा लेकर अंतिम रूप दिया l
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधु शेखर दवे, उपाध्यक्ष कान्तिलाल ओझा, सचिव कैलाश त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र दवे, उपाध्यक्ष सुकनलाल दवे, युवा अध्यक्ष आकाश ओझा, संगठन सचिव कमलेश त्रिवेदी राजकोट, संगठन सचिव नरेंद्र दवे, गणपतलाल ओझा जावाल, शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी, महिला शक्ति श्रीमती डा. कुसुम दवे, ललिता ओझा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं ।
-----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें