अवैध खनन पर तीन विभागों की संयुक्त कारवाई से मचा हडकंप - BHINMAL NEWS
![]() |
Four-dumpers-and-two-JCBs-were-seized-on-the-spot |
चार डम्पर तथा दो जेसीबी मौके पर किया जब्त - Four dumpers and two JCBs were seized on the spot
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS पिछले लम्बे समय से आ रही शिकायतों के आधार पर राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कारवाई में चार डम्पर तथा दो जेसीबी मौके जब्त कर पुलिस को अग्रिम कारवाई के लिए सुपुर्दे किये गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार नीरजकुमारी के नेतृत्व में राजस्व बिभाग, खनन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कारवाई में ग्राम भागलसेफ्टा के खसरा नम्बर 226 गैर मुमकिन नदी में किये जा रहे अवैध खनन के तहत चार डम्पर तथा दो जेसीबी मौके से जब्त कर पुलिस को अग्रिम कारवाई के लिए सुपुर्दे किये गये ।
-----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें