मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में वर्षा की संभावना, घना कोहरा व शीत दिन दर्ज किए जाने की चेतावनी - JALORE NEWS
![]() |
Weather-department-forecasts-rain-in-the-coming-days |
मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में वर्षा की संभावना, घना कोहरा व शीत दिन दर्ज किए जाने की चेतावनी - JALORE NEWS
जालोर ( 27 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में वर्षा की संभावना, घना कोहरा एवं शीत दिन दर्ज किए जाने के संभावना के चलते चेतावनी जारी की गई है।
रैन बसेरों की की गई व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित, बेघर, जरूरतमंद महिलाओं व पुरूषों को रहने के लिए सुविधायुक्त आश्रय स्थल (रैन बसेरों) की व्यवस्था की गई है। जालोर नगर परिषद क्षेत्र में निजी बस स्टेण्ड के अंदर व नगर परिषद के पास वीरम मंच के पीछे रैन बसेरा संचालित है।
ठंड से बचाव के करें उपाय
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठंड एवं हाइपोथर्मिया से बचाव के लिए अनावश्यक रात्रि में घर से बाहर नहीं रहने, खुले में नहीं सोने, उचित गर्म कपड़ों से शरीर को ढकने तथा बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने के बात की है।
हेल्पलाइन कक्ष में कंट्रोल रूम संचालित
जिला हेल्पलाइन कक्ष में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा हैं जिसके दूरभाष नंबर 02973-222216 है जिस पर शीत लहर के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान का कार्य सुनिश्चित किया जायेगा। जिला स्तर पर शीत लहर के उचित प्रबंधन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेश मेवाड़ा को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है।
-----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें