मंडलावत और बोहरा को जिला सहसंगठन मंत्री का दायित्व - JALORE NEWS
![]() |
Rajasthan-Teachers-Association-National-Sub-branch-Jalore-felicitated |
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा जालौर ने किया अभिनंदन - Rajasthan Teachers Association National Sub-branch Jalore felicitated
जालौर ( 16 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा ने बैठक के दौरान विभिन्न पदों पर सर्वसम्मति से दायित्व मनोनयन किया। इस दौरान जिला सहसंगठन मंत्री का दायित्व गणपतसिंह मंडलावत और नरेंद्रकुमार बोहरा को दिया गया। वहीं जालौर उप शाखा ब्लॉक संगठन मंत्री का दायित्व प्रमोदकुमार दवे को दिया।
उप शाखा जालौर अध्यक्ष कृष्णपालसिंह सामुजा ने बताया कि ब्लॉक जालोर की बैठक में मंडलावत और बोहरा सहित दवे का उपशाखा के शिक्षकों द्वारा अभिनंदन किया गया। साथ ही आगामी सोनाणा खेतलाजी अभ्यास वर्ग के लिए जाने वाले शिक्षकों के नाम तय किए गए। उप शाखा की बैठक में जिला संगठन मंत्री शैतानसिंह, कोषाध्यक्ष नाथाराम भाटी, ब्लॉक मंत्री मूलाराम प्रजापत, महिला मंत्री मीना परमार, मुकेशकुमार, रमेश चौधरी, रेखा राठौड़, सीता ओड, गोपाललाल सहित कई शिक्षक बैठक में उपस्थित रहा है।
बैठक के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रिक्त हुए पद पर सर्वसम्मति से खुशवंत नाग का मनोनयन कर अभिनंदन किया गया।
-----------------------++--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें