खेल कोटे से कूडो के तीन खिलाड़ी आयकर विभाग में चयनित , पूर्व में भी पांच खिलाड़ी हो चुके थे चयनित - BHINMAL NEWS
![]() |
Three-Kudo-players-selected-in-Income-Tax-Department-from-sports-quota, |
खेल कोटे से कूडो के तीन खिलाड़ी आयकर विभाग में चयनित , पूर्व में भी पांच खिलाड़ी हो चुके थे चयनित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कूड़ो खिलाडियों को भारत सरकार एवं कूड़ो महासंघ का शानदार तोहफ़ा मिला ।
राजस्थान राज्य कूडो एशोसियेशन के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कूड़ो के 5 खिलाडियों को भारत सरकार के आयकर अधिकारीगणों के रुप गत जून महीने में नियुक्तियों के बाद कूड़ो खेल के जरिए पुनः दिसम्बर माह में कूड़ो संघ भारत के 12 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों ( जिनमें राजस्थान के 3 कूड़ो खिलाड़ी सम्मिलित हैं ) को खेल कोटे से नियुक्ति मिलना वास्तव में राज्य के खेल विकास एवं संभावनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कूड़ो जो 21 वीं सदी का तेजी से उभरता हुआ मार्शल आर्ट और फाइटिंग स्पोर्ट है ।
अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सूर्य सदृश्य पहचान बना रहा है। भारत सरकार के आरक्षित खेल कोटे से जीएसटी विभाग में सीधी भर्ती के लिए राजस्थान के राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अनिलकुमार अलवर, बाबूलाल चौधरी जयपुर तथा सचिन प्रजापति जोधपुर चयनित हुए है ।
कूडो राजस्थान की सचिव सेन्साए सोनीका सेन ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय भारत के राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजस्थान कूड़ो के हेड कोच, कूड़ो इंडिया रैफरी काउंसिल के उपाध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक शिहान राजकुमार मेनारिया एवं कूड़ो इंडिया के संस्थापक, भारतीय कूड़ो खेल के मुख्य प्रशिक्षक एवं प्रेरणास्रोत हांशी मेहुल वोरा सहित पूरी कूड़ो इंडिया टीम को जाता है । जिनके अथक प्रयासों से कूड़ो खेल ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है । जिन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन से इस खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनकी कोचिंग और प्रेरणा ने न केवल खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें अपने करियर में एक स्थायी दिशा भी प्रदान की है।
हांशी मेहुल वोरा, शिहान् राजकुमार मेनारिया एवं शिहान विस्पी खराडी जैसे नामी गिरामी श्रेष्ठ गुरुओं की दूरदृष्टि एवं बॉलिवुड के दिग्गज एवं चमकते सितारे कूड़ो भारत महासंघ के संस्थापक सभापति शिहान अक्षयकुमार के सतत् आशीर्वाद का यह वट-वृक्ष न केवल खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है, बल्कि यह समाज को यह संदेश भी देता है कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि जीवन को अनुशासित दिशा देने और रोजगार के नए व सम्मानित अवसरों का सशक्त साधन भी हो सकता है।
उनकी दूरदर्शिता, कठिन परिश्रम और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने न केवल कूड़ो को एक नई पहचान दी है, बल्कि इसे हजारों युवाओं के लिए संभावनाओं का स्रोत भी बना दिया है । उल्लेखनीय है कि पिछले कार्यकाल में भारत सरकार के तात्कालिक खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड की खेल एवं खिलाडियों के प्रति दृढ इच्छा-शक्ति ने कूड़ो को युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेल के रूप में स्थापित किया ।
कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड के वर्तमान में राजस्थान सरकार में मंत्री, खेल एवं युवा मामले पर पदभार ग्रहण के बाद एवं मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार जोगेश्वर गर्ग का सार्थक एवं निरंतर उत्साहवर्धक प्रोत्साहन कूड़ो खिलाड़ियों का संबल हुआ है । इस प्रकार 45 वर्षों के अथक एवं सक्रिय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के अनुभवों की ऊर्जा
कूड़ो मार्शल आर्ट को समर्पित कर शिहान् राजकुमार मेनारिया ने राज्य में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा किए गए हैं। इस खेल में खिलाड़ियों की सफलता ने इसे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनाया है। उनकी कोचिंग रणनीति, श्रेष्ठ मानवीय जीवन मुल्यों से ओतप्रोत शिक्षण-प्रशिक्षण एवं आध्यात्मिक अन्तर्दृष्टि ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मदद की है। उनके अनुभव और खेल के प्रति लगन ने कूड़ो को राजस्थान में एक मजबूत खेल के रूप में स्थापित किया ।
-----------------------++--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें