रिलायंस कंपनी के कारनामों का हो रहा भण्डाफोड़ , रिलायंस बीमा कंपनी की धोखाधड़ी का पर्दाफाश, किसानों में आक्रोश - SANCHORE NEWS
![]() |
Reliance-Insurance-Company-s-fraud-exposed-farmers-angry |
रिलायंस कंपनी के कारनामों का हो रहा भण्डाफोड़ , रिलायंस बीमा कंपनी की धोखाधड़ी का पर्दाफाश, किसानों में आक्रोश - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 3 दिसंबर 2024 ) SANCHORE NEWS संयुक्त किसान मोर्चा की टीम ने विभिन्न गांवों का दौरा कर रिलायंस बीमा कंपनी का बहिष्कार एवं रिलायंस बीमा कंपनी हटाओ सांचौर बचाओ अभियान की काश्तकारों को जानकारी दी।
जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि पिछले तीन सीजन के बीमा क्लेम किसानों के करोड़ों रुपयों पर रिलायंस कंपनी कुंडली मारकर बैठी है। और चौथी सीजन का बीमा भी बैंकों द्वारा काटने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बैंकों के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार जो काश्तकार बैंकों में रबी 2024 का बीमा नहीं करवाने का पत्र देंगे। उनके बीमा नहीं किया जायेगा। और जिन्होंने लिखित में नहीं दिया। उनके खातों से बैंकें अपनी मनमर्जी से बीमा प्रीमियम काट देंगे।
उपाध्यक्ष विरदसिंह चौहान ने बताया कि बैंकों द्वारा मनमर्जी से फसलें बताकर बीमा करने और किसानों के खेतों में अलग फसलें होने के कारण फसल खराबे पर बीमा क्लेम नहीं मिल पाता है। धीमाराम खिलेरी ने कहा कि इन परिस्थितियों में किसानों के साथ सरासर अन्याय हो रहा है।जगदीश पूनिया ने कहा कि अब सभी किसानों को स्वयं के लिए सचेत और सावधान रहने की जरूरत है। अन्यथा ऐसी कंपनियां किसानों के साथ अन्याय और धोखाधड़ी करती रहेगी। पूरे क्षेत्र में रिलायंस कंपनी के बहिष्कार और जिले से डी बार करने हेतु अभियान जारी है। क्षेत्र के केरिया और डूंगरी के ग्रामीण बैंक अधिकारियों को पत्र देकर वार्ताएं की।
साथ ही चितलवाना,चारणीम, केरिया, अगडावा, सैसावा, मेघावा, डूंगरी आदि गांवों में जाकर रिलायंस कंपनी के द्वारा की जा रही धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया।
इस अवसर पर ईशराराम बिश्नोई, विरद सिंह चौहान, धीमाराम खिलेरी, जगदीश पूनिया, प्रकाश साऊ केरिया, मगाराम पूंनिया डूंगरी, शंकर सिंह, नेमाराम लेगा, बगाराम हंजावत, जालाराम खीचड़, नरपत बेनिवाल, सुमार खां डूंगरी सहित कई किसान मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें