जालोर जिले का गजेटियर ड्राफ्ट आमजन के लिए जालोर जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध - JALORE NEWS
![]() |
The-general-public-will-be-able-to-view-the-draft-and-send-their-suggestions-and-objections-via-e-mail. |
आमजन ड्राफ्ट का अवलोकन कर सुझाव व आपत्तियाँ ई-मेल पर प्रेषित कर सकेंगे - The general public will be able to view the draft and send their suggestions and objections via e-mail.
जालौर ( 3 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले के गजेटियर ड्राफ्ट में अंकित तथ्यों के संबंध में सुझाव/आपत्तियाँ आमंत्रित करने के लिए गजेटियर ड्राफ्ट को जालोर जिले की वेबसाइट पर आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध कराया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य के आयोजना (जनशक्ति) विभाग द्वारा जालोर जिले के गजेटियर का करीब 51 वर्ष उपरांत अद्यतन किया जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 1973 में जालोर जिले का प्रथम गजेटियर प्रकाशित किया गया था। जिला गजेटियर जिले के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य को दर्शाने वाला सरकार का महत्वपूर्ण प्रकाशन है। जिला गजेटियर ड्राफ्ट की बारिकी जांच के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपादक मंडल का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न सेक्टरों के विषय विषेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है। ड्राफ्ट में अंकित तथ्यों के संबंध में सुझाव/आपत्तियाँ आमंत्रित करने के लिए गजेटियर ड्राफ्ट को जालोर जिले की वेबसाइट https://jalore.rajasthan.gov.in पर आमजन के अवलोकन के लिए भी उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने आमजन से अपेक्षा की हैं कि गजेटियर ड्राफ्ट में अंकित तथ्यों अथवा विषय-वस्तु के संबंध में आमजन अपने सुझाव/आपत्तियों से संबंधित पूर्ण जानकारी (तथ्यों तथा संदर्भां सहित) 15 दिवस की अवधि में विभागीय ई-मेल आईडी cpo.jal@rajasthan.gov.in पर प्रेषित कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें