भाविप ने कैदियों को ऊनी स्वीटर बाँटकर किया अर्पण अभियान का शुभारंम - JALORE NEWS
![]() |
Religious-books-were-also-distributed-and-prisoners-were-urged-to-join-the-mainstream-of-society |
धार्मिक पुस्तकें भी बांटी,कैदियों से समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का किया आव्हान - Religious books were also distributed and prisoners were urged to join the mainstream of society
जालौर ( 15 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS भारत विकास परिषद् राजस्थान पश्चिम प्रांत की ओर से पूरे प्रांत में 15 दिसंबर 24 से 14 जनवरी 2025 तक कड़ाके की सर्दी में सर्दी से बचाव हेतु जरुरतमंद लोगों को वस्रदान के रूप में 'अर्पण' अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी के तहत आज रविवार को भारत विकास परिषद् शाखा जालोर की ओर से सेवा प्रकल्प के तहत प्रान्तीय उपाध्यक्ष (सेवा ) पदमाराम चौधरी, शाखाध्य्क्ष राजेन्द्र भूतङा, कारागृह उपाधीक्षक सम्पति बामणिया,उपकारापाल कानाराम देवपाल व नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शहजाद खान की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान कारागार में रह रहे कैदियों को 50 ऊनी स्वीटर परिषद् के सदस्यों के आर्थिक सहयोग से वितरित किये गये। इस अवसर पर परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी ने बताया कि कैदी भाइयों को आत्म चिंतन कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए सन्मार्ग का रास्ता अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुबह का भूला यदि शाम को घर आ जावे तो वह भूला नहीं कहलाता। इंसान से जिंदगी में जाने अनजाने कई गलतियां हो जाती है लेकिन आदमी को विचार कर उन गलतियों में सुधार करने का प्रयास करना चाहिए । शाखाध्यक्ष राजेंद्र भूतङा ने बताया कि व्यक्ति काम, क्रोध, लोभ, मोह माया में पड़कर कुमार्ग के रास्ते पर चल पड़ता है।
उन्होंने कैदियों को अपने में मानवीय गुणों का विकास करते हुए सुनागरिक बनने की अपील की। नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शहजाद खान ने कहा कि कैदी भाई भी समाज के अभिन्न अंग है। उन्होंने बंदियों को स्वयं में सुधार कर सुसंस्कारित जीवन जीने की अपील की। उपकारापाल कानाराम देवपाल ने कारागृह में परिषद् द्वारा किए गए इस सेवा कार्य के लिए संस्था के पदाधिकारियों का आभार जताया ।
इस अवसर पर परिषद् की ओर से कैदियों को धार्मिक पुस्तकें व व्यक्तित्व निर्माण का साहित्य भी वितरित किया किया । परिषद् दाधिकारीयों ने कैदियों को इस साहित्य को पढ़कर सारगर्भित बातों को अपने जीवन में उतारने की बात कही।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शंकर लाल सोलंकी, महिला संयोजक सीमा जोशी, महेंद्र आनंद वैष्णव, वेलाराम सुंदेशा, शिवरतन मनिहार, शांतिलाल सोनी, विजय जोशी, श्याम सुंदर हेङा, भंवरलाल सुथार,पदमाराम माली, मुकेश मनिहार, जेल के मुख्य प्रहरी सुरेन्द्र सिंह व कैलाशचन्द्र, प्रहरी किशनाराम व महावीर प्रसाद सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे ।
कच्ची बस्ती में ऊनी कम्बल बांटे
रविवार को ही परिषद् के अर्पण अभियान के तहत शहर के सामतीपुरा रोड क्षेत्र स्थित कच्ची बस्ती में आर्थिक दृष्टि से कमजोर व जरूरत मंद 8 परिवारों को भारत विकास परिषद् शाखा जालोर की ओर से 8 कम्बल बांटे गये। ऊनी कम्बल पाकर महिलाओं व बच्चों के चेहरे खिल उठे।
-----------++---------------
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें