अजमेर देहात ज़िला कार्यशाला के साथ ही संगठन पर्व का आगाज:-गुप्ता
Select-capable-workers-without-any-pressure-or-influence-during-the-organisational-festival-Bhootda |
संगठन पर्व में बिना किसी दबाव व प्रभाव के योग्य कार्यकर्ताओं का चयन करे:-भूतड़ा - Select capable workers without any pressure or influence during the organisational festival:-Bhootda
ब्यावर ( 02 दिसंबर 2024 ) भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात संगठन पर्व ज़िला कार्यशाला ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें ब्यावर से सभी भाजपा पदाधिकारी एवं दायित्ववान कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि संगठन पर्व ज़िला कार्यशाला के साथ ही इस पर्व का आगाज हो गया है। हमें बूथ समितियों, मण्डल अध्यक्ष व ज़िलाध्यक्ष के चुनाव समयबद्धता के साथ मिल जुलकर सभी से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्धारित समय पर कराये। उन्होंने कहा की प्रदेश में अजमेर देहात समयबद्धता के साथ श्रेष्ठ कार्य करने वाले नंबर वन ज़िले की छवि है अत इस कार्य को भी उत्सव के रूप में मनाते हुए नंबर वन पर रहे।
कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा संगठन जो लोकतांत्रिक पद्धति व समयबद्धता के साथ चुनाव कराता है और अजमेर देहात हर कार्य प्रदेश के निर्देशानुसार समयबद्धता के साथ संपन्न कराने हेतु पहचाना जाता है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत व प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना ने भी संबोधित करते कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी जो अन्य पार्टियों से अलग छवि रख कर देश की सेवा करती है।
भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने ज़िले के कार्यकर्ताओं की भूरि-भूरी प्रसन्नसा करते हुए कहा कि हमेशा की भाति इस बार भी साधारण व सक्रिय सदस्यता में समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करते हुए अजमेर देहात प्रदेश में चौथा व विधानसभा की दृष्टि से आँकलन करे तो नंबर वन पर है। आज जब इस अभियान को पूर्ण कर रहे है तो साधारण सदस्य ऑनलाइन 2 लाख 18 हज़ार और ऑफ़ लाईन 15 हज़ार के लगभग यानि 2 लाख 33 हज़ार सदस्य बने है तो सक्रिय सदस्यता में 2500 सदस्य बनाकर रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने कहा कि ने कहा कि संगठन सरंचना में हमें आयु वर्ग का ध्यान में रखते हुए युवा, नये व अनुसूचित जाति व महिला वर्ग के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए बिना किसी दबाव व प्रभाव के योग्य कार्यकर्ताओं को आगे लाकर संगठन का गठन करें।
ज़िला संगठन पर्व सहयोगी शेलेंद्र भार्गव ने कहा कि हमें बूथ पर जाकर सभी की सूचित कर बैठक कर सर्व सम्मति से बूथ समितियों के गठन कार्य पूर्ण करना है।
सह सहयोगी डॉ बीपी सारस्वत ने कहा यह बूथ सम्मतिया अध्यक्ष सहित 12 जनों की होगी जिसमें मंत्री के साथ मन की बात प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख भी बनाना है। समिति के साथ पन्ना प्रमुख का कार्य भी पूर्ण करना है। कार्यशाला को विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, रामस्वरूप लाम्बा आदि ने संबोधित किया।
मंच का संचालन ज़िला महामंत्री पवन जैन व रायचंद बागड़ी ने किया।
मंडलों में शानदार कार्य को संपादित करने वाले मण्डल अध्यक्षों का साफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया। इसमें रामगढ़ के प्रभुलाल जाट, नागोला के हंसराज गुजर, मसुदा के योगेंद्रसिंह राठौड़, आशापुरा के जितेंद्र कावड़िया, महाराणा प्रताप के नरेश मितल, जवाजा की संतोष रावत, खोड़ा गणेश के सुरजीत सिंह रावत, पुष्कर के पुष्करणारायण भाटी, पीसागन के मुन्नालाल कुमावत, सरवाड के प्यारेलाल खिची व बघेरा के सत्यनारायण गुजर को सम्मानित किया। सदस्यता अभियान के सायोजक महेंद्र सिंह मझेवला व सक्रिय सदस्यता के सयोजक जीतमल प्रजापत व संगठन पर्व के समन्वयक नरेंद्र सिंह रावत का भी सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया।
जितेन्द्र ठठेरा, ज़िला संयोजक,
सोशल मीडिया भाजपा अजमेर देहात
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें