श्रीमद भगवत गीता जयंती उत्सव बुधवार को - BHINMAL NEWS
Shrimad-Bhagwat-Geeta-Jayanti-celebration-on-Wednesday |
श्रीमद भगवत गीता जयंती उत्सव बुधवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS भारत भूमि ज्ञान की, आध्यात्म की भूमि है। जिसकी शान हमारे संत, गुरुजन, प्राचीन महानतम ग्रन्थ, साहित्य, धार्मिक स्थल, कथाएं है।
श्रीमद भागवत गीता युगों पहले सुनाया गया वो ज्ञान है, जो आज भी मानव जीवन और जगत की समस्याओं का हल देता है। धर्म की स्थापना अर्थ परमात्मा का ज्ञान आज के संदर्भ में समझें, आओ गीता जयंती उत्सव मनाएं।
श्रीमद भागवत गीता की आरती, ज्ञान चर्चा एवं प्रसाद प्राप्त करने सभी अवश्य पधारे।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीईश्वरीय विश्वविद्यालय राज योग केन्द्र प्रभारी गीता बहन ने बताया कि बुधवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक वराहश्याम मंदिर सत्संग हॉल में सभी धर्म प्रेमी बंधु आमंत्रित हैं । कार्यक्रम
सौजन्य वराहश्याम मंदिर ट्रस्ट है तथा आयोजक ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । बी के गीता बहन,
श्याम खेतावत तथा सोमताराम माली ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी महानुभावों को समय पर भाग लेना है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें