सोलंकी परिवार का निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर: सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण - JALORE NEWS
![]() |
Solanki-family-s-free-eye-camp-An-exemplary-example-of-service |
सोलंकी परिवार का निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर: सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण - JALORE NEWS
जालौर ( 31 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी सोलंकी परिवार की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जालौर, सायला, आहोर और धनसा में किया गया। इस शिविर में बेंगलुरु के प्रसिद्ध डॉक्टर नरपत सोलंकी ने मरीजों की जांच की और ऑपरेशन भी किए। सोलंकी परिवार की ओर से रोगियों के ठहरने, खाने, दवाइयों, चश्मे आदि की पूरी व्यवस्था निशुल्क की गई।
यह सेवा का सिलसिला सोलंकी परिवार कई वर्षों से चला रहा है। हर बार जब यह नेत्र चिकित्सा कैंप आयोजित होता है, पूरा परिवार लोगों की सेवा में जुट जाता है।
इस सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए, जालौर, सायला, आहोर और धनसा के लोगों ने जैन दादावाड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में सोलंकी परिवार के राजेंद्र सोलंकी (पुत्र मांगीलाल सोलंकी, चार्टर्ड अकाउंटेंट) और उनकी पत्नी मंजू सोलंकी (भारतीय महिला मोर्चा, जिला अध्यक्ष, जालौर) को सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजेंद्र और मंजू सोलंकी को मोमेंटो और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा, "यह परिवार हमेशा से समाज सेवा करता आ रहा है, और हमारा भी फर्ज है कि हम इनका सम्मान करें।"
इस कार्यक्रम में महावीरजी, कंकू चोपड़ा, कांतिलाल जी, जयंतीलाल जी, मुकेश राठी, सोहनलाल जी, प्यारेलाल जी, मांगीलाल जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सोलंकी परिवार का यह सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है और अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है।
-------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें