वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ. सुनीता मेहरोत्रा को USA Book of World Record से सम्मानित किया गया
![]() |
Awarded-with-USA-Book-of-World-Record |
वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ. सुनीता मेहरोत्रा को USA Book of World Record से सम्मानित किया गया
नई दिल्ली ( 31 दिसंबर 2024 ) वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने प्रतिष्ठित USA Book of World Records में अपना नाम दर्ज कराकर गौरव हासिल किया है। उन्हें यह सम्मान "सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट" के रूप में 28 दिसंबर 2024 को प्रदान किया गया।
यह सम्मान समारोह 10वीं इंटरनेशनल मेगा अवार्ड सेरेमनी 2024 के अंतर्गत आरोग्य सुख संपदम ग्लोबल ट्रस्ट एवं सिस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. सच्चिदानंद शांडिल्य, राष्ट्रीय महासचिव, आरोग्य सुख संपदम ग्लोबल ट्रस्ट, ने डॉ. सुनीता मेहरोत्रा के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा को यह सम्मान कोविड-19 महामारी के दौरान भोजन वितरण, योग शिविरों के आयोजन, वृद्धाश्रमों में योगदान, महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान, गौ संवर्धन, वृक्षारोपण जैसे समाज-सेवा कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा, निवासी 29 फर्स्ट फ्लोर, जहांगीरपुरी, दिल्ली, ने वांछित फाउंडेशन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का निरंतर प्रयास किया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर वांछित फाउंडेशन की टीम के प्रमुख सदस्य सरोज नेगी, विजय भारद्वाज, बबली मान, शशिबाला आदि भी उपस्थित थे।
वांछित फाउंडेशन और डॉ. सुनीता मेहरोत्रा के योगदान से समाज में एक नई प्रेरणा स्थापित हुई है। यह सम्मान न केवल उनकी उपलब्धियों को मान्यता देता है, बल्कि उनके अद्वितीय कार्यों के प्रति समाज का आभार भी प्रकट करता है।
-------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें