सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के संबंध में शुक्रवार को ग्राम पंचायतों मे होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Special-Gram-Sabhas-will-be-organized-in-Gram-Panchayats-on-Friday-regarding-social-security-pension-schemes |
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के संबंध में शुक्रवार को ग्राम पंचायतों मे होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 19 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिले में सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन येजनाओं के संबंध में 20 दिसम्बर, शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि विशेष ग्राम सभा के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 1 अप्रेल, 2022 से लेकर आदिनांक तक विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए पेंशन प्रकरणों की ग्रामवार सूची पढ़ी जाएगी साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर चस्पा भी की जाएगी। यदि सूची में प्रदर्शित प्रकरणों में से यदि किसी पात्र व्यक्ति की पेंशन को निरस्त किया गया हैं तो ग्राम पंचायत की अनुशंषा के साथ संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी को ऐसे प्रकरण पुनः अग्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी साथ ही शेष अपात्र पेंशनर्स को निरस्त किये जाने की अनुशंषा ग्राम सभा के स्तर करवाई जाकर संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के दौरान सभी असत्यापित पेंशनर्स के वार्षित सत्यापन की सुविधा के साथ पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के जनाधार एवं आधार में आवश्यकतानुसार संशोधन करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं का आयोजन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे तथ किसी पात्र व्यक्ति की पेंशन को गलत तथ्यों के आधार पर भविष्य में निरस्त नहीं किया जावें तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति अनुचित दस्तावेजों के आधार पर पेंशन का लाभ नहीं प्राप्त करें।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें