अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में सायला में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Meeting-of-block-level-officers-concluded-in-Sayla-under-the-chairmanship-of-Additional-Divisional-Commissioner |
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में सायला में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 19 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को सायला पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रगतिरत कार्यों में गति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही अधिकारियों को जवाबदेही होकर संवेदशीलता के साथ जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल यादव ने विद्युत, पेयजल, सड़क, पंचायतीराज, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए प्रगति जानी। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं का नियत समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाते हुए संतुष्टिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करवाने की बात कही। उन्होंने ई-फाईलों का समयबद्ध निस्तारण करने तथा केन्द्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन, राजस्व के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, अवैध माइनिंग के विरूद्ध कार्यवाही, गुड गवर्नेंस सप्ताह में आयोजित हो रहे शिविरों, ई-फाईल निस्तारण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, बकाया कृषि कनेक्शन सहित विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़ सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने सायला तहसील का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल यादव ने गुरूवार को तहसील कार्यालय सायला का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने तहसील कार्यालय सायला के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया तथा रिकॉर्ड की जांच कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय में ई-फाईल के निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर परिवादों का जल्द निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने तहसील कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति देख विभिन्न विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी व विकास अधिकारी गौरव विश्नोई साथ रहे।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें