नोसरा पुलिस की बड़ी सफलता: फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Nosara-police-s-big-success-absconding-rape-accused-arrested |
नोसरा पुलिस की बड़ी सफलता: फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 19 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS नोसरा पुलिस ने फरार चल रहे दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी श्रवण कुमार (25 वर्ष) को पुलिस ने जिला बालोतरा से दस्तयाब कर लिया है। आरोपी पर पीड़िता से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का गंभीर आरोप है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी श्री जयराम मुण्डेल के सुपरविजन में थाना अधिकारी श्री गुमानसिंह के नेतृत्व में की गई।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने 15 दिसंबर 2024 को नोसरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि श्रवण कुमार ने जुलाई 2022 में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद आरोपी ने उसकी इच्छा के खिलाफ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने धमकी देकर पीड़िता से सोने की चेन और नगदी हड़प ली। जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रकरण संख्या 85/2024 धारा 376, 384, 354(क), 354(घ), और 323 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने 18 दिसंबर 2024 को बालोतरा से गिरफ्तार किया।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
पुलिस टीम ने तकनीकी और मैन्युअल सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगाकर बालोतरा से उसे गिरफ्तार किया। इस पूरी कार्रवाई में थाना अधिकारी श्री गुमानसिंह, कानि. श्री रामलाल, श्री तगाराम, श्री ओमप्रकाश, और हेडकानि. श्री छतरपाल ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस की कड़ी चेतावनी
जालोर पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव ने इस केस की त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, और प्रकरण में आगे की जांच जारी है।
जालोर पुलिस की तत्परता से अपराधियों में खौफ
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि जालोर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त है और महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस की यह कार्रवाई अन्य अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है।
जालोर पुलिस की इस बड़ी सफलता ने जिले में महिला सुरक्षा को लेकर जनता का भरोसा मजबूत किया है।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें