सिलावट समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
Talents-of-Silawat-community-were-honored |
सिलावट समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - JALORE NEWS
जालोर ( 22 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS सिलावट समाज सभा भवन सेवा समिति व गजदर परिवार जालोर की ओर से सिलावट समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह रविवार को चामुंडा गार्डन में आयोजित हुआ।
समारोह का आगाज मौलाना सलीम मस्तफाई ने कुरान की तिलावत कर किया । सेवा समिति के अध्यक्ष जाकिर हुसैन व आयोजक हबीब रहमान ने बताया कि सिलावट समाज सभा भवन सेवा समिति की ओर से प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सिलावट समाज के दसवीं व 12वीं उर्तीण छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही कलाम पाक आमीन करने वाले बच्चों का भी सम्मान कर हौसला अफजाई की गई।
समारोह में अतिथि के रूप मे समाज के वयोवृद्ध सेवानिवृत्त तहसीलदार लियाकत अली शेख, सेवानिवृत्त व्याख्याता आबाद अली, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शाकीर अली,रमजान खान, भूरे खांजी,जलाल खान,भंवरू खांन व सिलावट समाज के पेश इमाम मौलाना सलीम मुस्तफाई उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए लियाकत अली शेख ने कहा कि दीनी व दुनिया तालीम से ही समाज की तरक्की होती है । इसलिए अपने बच्चों को अधिकाधिक शिक्षित करें। उन्होंने ने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान मे शिक्षा के संसाधनों की कमी नही हैं। उन्होंने समाज के लोगों से आव्हान किया कि चाहे कोई मजबुरी हो , लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करे। वहीं आबाद अली ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार का होना भी जरूरी है। बिना संस्कार के शिक्षा व्यर्थं है। उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन कमेटी की प्रशंसा की ।
समारोह का संचालन कर रहे सीनियर नर्सिंग आफिसर शहजाद खान ने समाज को संगठित होने के साथ अपने बच्चों शिक्षित करने की बात कही। समारोह में दसवीं के नौ व बारहवीं के आठ समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही कुरान मजीद आमीन करने वाले दस बच्चों को भी सम्मानित किया।
समाज के पेश इमाम मौलाना सलीम मुस्तफाई का भी साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। वही 2024 में रेहानखान ,हयातखान को बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड से नवाजा गया कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर लियाकत अली, लाड़ेखान , रहमान खान, पूर्व पार्षद अयूब शेख, सलीम जावेद, सिराजुद्दीन खान, साबिर खान,रूबाब खान, मुफ्ती मोहमद्द, मोहम्मद रफीक, रफीक खान, तालिब हुसैन, जाहिद हुसैन, मजीद खान,मोहसिन अली, अल्ताफ हुसैन, निकू, सोहेल, उजीर सिलावट,मुश्ताक खान, असलम शेख , मोहमद इफ़्तिख़ार, इरफान खान सहित समाज के लोग मौजूद थे ।
---------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें