नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र धरड़ा पावटी का लोकार्पण शुक्रवार को - JALORE NEWS
![]() |
The-function-will-be-organized-under-the-chief-hospitality-of-Chief-Whip-Jogeshwar-Garg |
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा समारोह - The function will be organized under the chief hospitality of Chief Whip Jogeshwar Garg
जालोर ( 19 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS लेटा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम जालोर ग्रामीण में नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र धरड़ा पावटी का राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य में 20 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे को का लोकार्पण किया जायेगा।
लेटा के ग्राम विकास अधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि महन्त गंगानाथ महाराज व रणछोड़ भारती महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित लोकार्पण समारोह में जिला प्रमुख राजेश कुमार गोयल, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य दरिया देवी, पंचायत समिति सदस्य छगनाराम माली, लेटा सरपंच श्रीमती शान्ति देवी, वार्ड पंच गीता देवी व सीता देवी उपस्थित रहेगी।
उन्होंने बताया कि नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र धरड़ा पावटी के लिए 10 हजार वर्ग फुट भोमाराम पुत्र हरजीजी माली, बेरा-पिथाजी वालों की ओर से भेंट की गई है।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें