सुशासन सप्ताह शिविर में दोनों पैरों से दिव्यांग भबुताराम को मिली व्हीलचेयर - JALORE NEWS
![]() |
The-handicapped-expressed-his-gratitude-to-the-Chief-Minister-for-the-happiness-of-getting-a-wheelchair |
दिव्यांग ने व्हीलेचेयर पाने की खुशी में मुख्यमंत्री का जताया आभार - The handicapped expressed his gratitude to the Chief Minister for the happiness of getting a wheelchair
जालोर ( 19 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिले में 19 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत पंचायत समिति जालोर में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। गुरूवार को आयोजित शिविर में रेवत निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग भबुताराम पुत्र जुंजाराम देवासी को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया।
शिविर के दौरान शिविर प्रभारी जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी के समक्ष रेवत निवासी दिव्यांग भबुताराम पुत्र जुंजाराम देवासी ने उपस्थित होकर बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग है जिसके कारण उसे घूमने-फिरने एवं रोजगार कार्य स्थल पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसे दैनिक कार्यों के लिए दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर की आवश्यकता है।
दिव्यांग की परिवेदना सुनकर जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के ब्लॉक प्रभारी को दिव्यांग भबुताराम को मौके पर ही दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर उपलब्ध करवाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के ब्लॉक प्रभारी ने दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर का मौके पर ही आवेदन तैयार करवाकर दिव्यांग भबुताराम को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई
जिसे पाकर दिव्यांग भबुताराम ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि अब वह अपने दैनिक कार्यों एवं रोजगार कार्यस्थल पर व्हीलचेयर के माध्यम से आसानी से आवागमन कर सकेगा।
----------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें