बिजली, पानी, सड़क सहित आमजन से जुड़ी परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded-under-the-chairmanship-of-District-Collector |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - Weekly review meeting concluded under the chairmanship of District Collector
जालौर ( 16 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने बिजली, पानी, सड़क सहित आमजन से जुड़ी परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने विभागीय योजनाओं व सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए जिले के औसत निस्तारण समय को कम करने तथा परिवादों के संतुष्टिपूर्ण समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से अधिक प्रकरणों, पीजी, सीएमओ सहित वीवीआईपी स्तर से प्राप्त परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा समस्या निस्तारण के उपरांत परिवादी से वार्ता कर समाधान करवाने की बात कही। उन्होंने स्थानीय नगरीय निकायों, सहकारिता, राजस्व, पीएचईडी विभागों को विशेष मॉनिटरिंग करते हुए ई-फाईल का नियमित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सीएचसी व पीएचसी स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए दवाईयों की उपब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को जले हुए ट्रांसफॉर्मर को नियत समय में बदलवाने की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता नारायणलाल सुथाऱ, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक धनसिंह राजपुरोहित, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-----------------------++--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें