नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बनने पर किया स्वागत - अयूब के. सिलावट - JALORE NEWS
![]() |
Welcomed-on-becoming-the-District-President-of-Nurses-Association-Ayub-K.-Silawat |
नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बनने पर किया स्वागत - अयूब के. सिलावट - JALORE NEWS
जालौर ( 16 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जालौर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शहजाद खान का अयूब के. सिलावट, बालोतरा द्वारा मानसरोवर होटल के मालिक हितेश प्रजापत के सादर उपस्थिति में जालौर स्थित होटल पार्क व्यू में स्वागत-अभिनंदन किया गया।
श्री शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जिला चिकित्सालय जालौर के नर्सेज के प्रति सेवा भाव, समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है । हमेशा सेवा भावी रहे हैं आमजन, समाज सेवा , सेवा के कार्यों के अलावा पर्यावरण संरक्षण, पशु पक्षीयो के सेवा कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
अयूब के. सिलावट ने बताया कि शहजाद खान हमेशा नर्सेज कर्मियों की समस्या को लेकर आगे आते रहे हैं और वह हमेशा चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर प्रेरित करते रहे ।
होटल मानसरोवर एवं पार्क व्यू होटल, जालौर के मालिक श्री हितेश प्रजापत ने बताया कि शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जिला चिकित्सालय जालौर के नर्सेज के प्रति सेवा भाव व समर्पण को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी सौंपी है ।
शहजाद खान के जिलाध्यक्ष बनने से नर्सेज कर्मियों का संगठन मजबूत होगा तथा नर्सेज की समस्याओ का हल करने में पूर्ण सहयोग मिलेगा।
-----------------------++--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें