15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस परचुनाव प्रक्रिया में बेहतर कार्य करने अधिकारी-कार्मिक राज्य-स्तर पर होंगे सम्मानित - JALORE NEWS
Election-department-seeks-online-applications-till-15-December |
निर्वाचन विभाग द्वारा 15 दिसम्बर तक मांगे ऑनलाइन आवेदन - Election department seeks online applications till 15 December
जालौर ( 12 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य के निर्वाचन विभाग द्वारा जिले में निर्वाचन कार्य के दौरान अधिक जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और नवाचार-युक्त कार्य करने वाले अधिकारियों-कार्मिकों को ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर आगामी 25 जनवरी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए 15 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर 1 जनवरी से 31 दिसम्बर, 2024 की अवधि में निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
इन पुरस्कारों के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) पदेन जिला स्वीप प्रभारी, मास्टर ट्रेनर, मीडिया संबंधी कार्मिक, आईटी कार्मिक, सांख्यिकी कार्मिक, निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण संबंधी कार्मिक (एफएस/एसएसटी/पुलिस एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसी कार्मिक), सेक्टर ऑफिसर सहित अन्य निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य सम्बंधित कार्मिक या अधिकारी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इन श्रेणियों के आवेदन सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुशंसा के साथ निर्वाचन विभाग को 15 दिसम्बर तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार आवेदन के प्रारूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट election.rajsathan.gov.in पर उपलब्ध है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें